Type Here to Get Search Results !

राजस्थान राज्य और अधीनस्थ लेखा सेवा के अधिकारियों ने संभागीय आयुक्त को एसीएस वित्त के नाम ज्ञापन सौंपा





















राजस्थान राज्य और अधीनस्थ लेखा सेवा के अधिकारियों ने संभागीय आयुक्त को एसीएस वित्त के नाम ज्ञापन सौंपा

बीकानेर, 18 जनवरी।राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ लेखा सेवा के अधिकारियों ने गुरुवार को संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव( वित्त) के नाम ज्ञापन सौंपा ।
लेखा सेवा के अधिकारियों ने राज्य सरकार के विभिन्न बोर्ड, उपक्रम, विश्वविध्यालयों, स्वायतशासी संस्थाओं में कई स्थानों पर पदस्थापित लेखा कार्मिकों ,अधिकारियों के साथ नियम विरुद्ध कार्रवाई की घटनाओं के संबंध में कार्रवाई की मांग करते हुए यह ज्ञापन दिया। राजऋषि विश्वविद्यालय अलवर के कुलपति द्वारा वहां पदस्थापित वित्त नियंत्रक को हाल ही में अकारण व नियम विरुद्ध कार्य मुक्त करने की घटना का विरोध करते हुए की राजस्व विभाग की अनुमति के बिना लेखा सेवा के अधिकारी और कार्मिकों को कार्य मुक्त नहीं करने तथा संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की।
इस अवसर पर वित्तीय सलाहकार अरविंद बिश्नोई, संजय धवन, मुख्य लेखाधिकारी राजेंद्र खत्री, श्रवण छींपा, कोषाधिकारी धीरज जोशी, वरिष्ठ लेखा अधिकारी रामधन, अतिरिक्त कोषाधिकारी ललिता ननकानी सहित सहायक लेखाधिकारी द्वितीय मनीष मेघवाल, सहायक लेखाधिकारी जगदीश शर्मा सहित लेखा सेवा के अन्य अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies