Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

गैर हाजिर मिले एक आईएएस और दो आरएएस एपीओ मुख्य सचिव पंत ने दिखाई अपनी पॉवर, जेडीए का किया औचक निरीक्षण





















गैर हाजिर मिले एक आईएएस और दो आरएएस एपीओ

मुख्य सचिव पंत ने दिखाई अपनी पॉवर, जेडीए का किया औचक निरीक्षण

जयपुर

राजस्थान की नौकरशाही में लंबे समय बाद मुख्य सचिव ने अपने पद की धमक दिखाई है। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वर्षों से मुख्यमंत्री कार्यालय में विलोप हुए मुख्य सचिव कार्यालय को फिर से पेशेवर अंदाज व पॉवर में ले आए है। तीन दिन के अवकाश के बाद मंगलवार सुबह पंत जेडीए कार्यालय पहुंच गए, जहां तीन बड़े अफसरों को ही गैर हाजिर देखकर वे हैरान रह गए। इस पर उन्होंने वहीं से कार्मिक विभाग को दिशा-निर्देश देकर जेडीए सचिव आईएएस नलिनी कठोतिया, अतिरिक्त उपायुक्त आरएएस आनंदी लाल वैष्णव और उपायुक्त प्रवीण कुमार द्धितीय को एपीओ कर दिया। पंत के इस अंदाज से एक बार तो नौकरशाही में खलबली मच गई है। इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि मुख्य सचिव अब सीएमओ के आदेश का इंतजार नहीं करेगा, जरूरत होने पर सीधे फैसले लिए जाएंगे।

इससे पहले मंगलवार सुबह सवा दस बजे जेडीए पहुंचे मुख्य सचिव ने जेडीए का दौरा किया। इस दौरान बड़े अफसर गैर हाजिर मिले, लंबित प्रकरणों पर भी गड़बड़ी मिली।

Post a Comment

0 Comments