Type Here to Get Search Results !

राजस्थान : भजनलाल सरकार की सख्त कार्रवाई : अवैध खनन - 3 करोड़ 64 लाख 22 हजार 500 रूपए तथा एक करोड़ 12 लाख की पेनल्टी !!





















✍️

राजस्थान : भजनलाल सरकार की सख्त कार्रवाई : अवैध खनन - 3 करोड़ 64 लाख 22 हजार 500 रूपए तथा एक करोड़ 12 लाख की पेनल्टी !! 

अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ संयुक्त अभियान- कुचामन के सोलाया में एक लाख टन अवैध खनन निर्गमन पर 3 करोड़, रेलमगरा के खटुकड़ा में एक करोड़ से ज्यादा की पेनल्टी लगाई - अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ प्रदेशभर में ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी -खनन माफियाओं में हड़कंप


जयपुर, 24 जनवरी। मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा के निर्देश पर अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ 15 जनवरी से जारी राज्यव्यापी संयुक्त अभियान के दौरान कुचामन के पास सोलाया गांव में बड़ी कार्यवाही करते हुए चेजा पत्थर के एक लाख 3 हजार 950 टन अवैध खनन निर्गमान पर 3 करोड़ 64 लाख 22 हजार 500 रूपए तथा राजसमंद वृत में रेलमगरा के पास खटुकडा में अवैध खातेदारी पिट से लगभग 9300 टन फेल्सपार निगर्मन पर एक करोड़ 12 लाख की पेनल्टी लगाई गई है। इसके साथ ही प्रदेश भर में अवैध खनन, अवैध तरीके से खनिज परिवहन और अवैध खनिज भण्डारण पर सख्त कार्यवाहियां जारी है।

       खान सचिव श्रीमती आनन्दी ने बताया कि अभियान के तहत सख्त कार्यवाही की हिदायत से प्रदेशभर मेें लगातार कार्यवाहियां जारी होने के साथ ही नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों पर भी तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं जिससे खनन माफियाओं में हडकंप मचने के साथ ही हतोत्साहित होने लगे हैं।

       अजमेर वृत के एसएमई श्री पीआर आमेटा के निर्देशन में एएमई मकराना श्री महेश प्रकाश पुरोहित, विभाग के  अजित सिंह, हलका पटवारी टीना वर्मा आदि के साथ नावां तहसील के सोलाया में अवैध रूप से एक लाख 3 हजार टन से अधिक चेजा पत्थर के अवैध निगर्मण पर 3 करोड़ 64 लाख रूपये की पेनल्टी लगाई है। इसी तरह से सरवाड केकडी में  पुष्पेन्द्र सिंह ने एक एक्सक्वेटर जब्त किया है।

       उदयपुर के राजसमंद में एसएमई  कमलेष्वर बारेगामा के नेतृत्व में एएमई  रणजीत सिंह मीणा और अन्य टीम सदस्यों ने रेलमगरा के खटुकडा में अवैध खनन पिट से करीब 9300 टन फैल्सपार खनन पर कार्यवाही करते हुए एक करोड़ 12 लाख रूपये की पैनल्टी बनाई है। इसी तरह से 254 टन फैल्सपार अवैध तरीके से ले जाते हुए 8 ट्रेलर जब्त पर पुलिस को सुपुर्द कर करीब 11 लाख रूपये की पैनल्टी लगाई है। उदयपुर में एसएमई  नरेश कुमार बैरवा, एमई  पिंकराव सिंह, राकेश मेघवाल, धर्मपाल राणावत आदि ने मीठानीम कुरावड़ में कार्यवाही करते हुए बिना रवन्ना टीपी के राजस्थान से गुजरात ले जाते हुए फैल्सपार के 3 ट्रेलर जब्त किए हैं।

       एसएमई भीलवाड़ा  अरविन्द नन्दवाना के निर्देशन में एमई  जगदीश मेरावत द्वारा खनिज डीलर्स के स्टॉक की जांच की जा रही है। बिजौलिया में अवैध खनन पाये जाने पर उसका मूल्याकंन किया जा रहा है। एमई भीलवाड़ा  जिनेश हुमड़ द्वारा प्रदेश में सर्वाधिक कार्यवाही की गई है।

       आज की आरंभिक सूचनाओं के अनुसार बायतू में एमई  भगवान सिंह भाटी ने कार्यवाही करते हुए 2 एक्सक्वेटर और 2 ट्रेक्टर जब्त कर संबंधित थानों में सुपुर्द किये हैं। प्रतापगढ़ में  ललित बचारा ने धरियावद में कार्यवाही करते हुए तीन ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर एफआईआर दर्ज कराई है।

       बीकानेर वृत में एसएमई  भीम सिंह और उनकी टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। घडसाना व सूरतगढ़ में एमई  ललित मंगल और टीम ने पांच वाहन जब्त किये हैं। इनमें 4 ट्रक घड़साना व एक ट्रेलर सूरतगढ़ में सिलिका सेंड/ग्रीट के जब्त कर 6 लाख रूपये से अधिक की पैनल्टी लगाई है। कोटा एसएमई  अविनाश कुलदीप ने बताया कि लाडपुरा, अनन्तपुरा, दीगोद क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से अवैध खनन गतिविधियों की जानकारी जुटाई गई है।

       एसएमई जयपुर श्री प्रताप मीणा के निर्देशन में जयपुर वृत में कार्यवाहियां जारी है।
अतिरिक्त निदेशक जयपुर  बीएस सोढ़ा, जोधपुर व उदयपुर श्री महेश माथुर और कोटा  महावीर मीणा के निर्देशन में समूचे प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों की कार्यवाही जारी है। अतिरिक्त निदेशक विजिलेंस  योगेन्द्र सिंह सहवाल और एसएमई विजिलेंस व प्रभारी  एसपी शर्मा प्राप्त शिकायतों व अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies