💃
👉
अदाकारी के शहंशाह दिलीप कुमार व जूनियर महमूद को दी श्रद्धांजलि
स्टार कला केंद्र द्वारा हिंदुस्तानी सिनेमा के महान अदाकार दिलीप कुमार के जन्म दिवस जयंती व जूनियर महमूद की स्मृति में स्टार कला केंद्र के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था की अध्यक्ष अनवर अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एन डी रंगा थे
अध्यक्षता सैयद अख्तर अली ने की इस अवसर पर अनीश खरादी ने जब दिल से दिल टकराता है मत पूछिए क्या हो जाता गायक एम रफीक कादरी ने महमूद जूनियर पर फिल्माया गया नगमा अपनी अपनी बीवी पर सबको गुरूर है जैसी भी हो बीवी सोहर के लिए हूर है सिराजुद्दीन खोखर ने मेरे पैरों में घुंघरू बंधा दे तो फिर मेरी चाल देख ले
अनवर अजमेरी ने ऐसा बनेगा एक्टर में यारों चूना लगा कर छोडूंगा गीत सुना कर जूनियर महमूद को याद किया इस अवसर पर गोवर्धन जोशी सैयद साबिर गुलाम दस्तगीर सहित अन्य लोग उपस्थित है
0 Comments
write views