बालक शाह पीर बाबा का उर्स, चादर चढ़ाकर दुआ मांगी
बीकानेर 30 नवंबर । सय्यद कमाल शाह (बालक शाह पीर बाबा) का उर्स पर गुरुवार की शाम मदार चौक मोहल्ला चूनगरान में चादर की रस्म अदा कर सामूहिक दुआ की गई ।
दरगाह इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी अहमद हसन कादरी ने बताया कि उर्स के तहत कार्यक्रम में अली मोहम्मद, हाफिज शफीकुर्रहमान, मोहम्मद आशिक अनीक अहमद, बिशारत अली, अकील, फैजान इलियास, अफजल मोहम्मद हारून ने सामूहिक दुआ मांगी ।
दोपहर में कुरानखानी, रात्रि में मिलादखानी, मनकबतखानी का आयोजन किया गया । जो शुक्रवार को भी अपने निर्धारित समय पर होंगे । इस अवसर पर इफ्तेखार अहमद बाबू वल्द हाजी अब्दुल हमीद की ओर से देग चढ़ाई गई । शनिवार की शाम कुल की रस्म के साथ उर्स मुबारक संपन्न होंगे ।
0 Comments
write views