Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर में दर्जनों होटलों की जांच, दो में इन युवकों के पास लाखों की नकदी मिली











**



**




*खबरों में बीकानेर*

बीकानेर में दर्जनों होटलों की जांच, दो में इन युवकों के पास लाखों की नकदी मिली


बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस टीम लगातार कड़ी कार्रवाई में जुटी है। इसी के तहत एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में कोटगेट पुलिस ने सात टीमों के माध्यम से करीब चार दर्जन होटलों की चैकिंग की। 


रानी बाजार, जिन्ना रोड़, गोगागेट, स्टेशन रोड़ पर बीएसएफ की टीम शामिल रही।

 इस दौरान टीमों ने संदिग्ध बदमाशों, संदिग्ध कैश, ट्रांजेक्शन, नशीले पदार्थो के सम्बंध में चैकिंग की। चैंकिग के दौरान पुलिस टीम को होटल लालजी के रूम नम्बर 105 में नई दिल्ली के रहने वाले अनंत जैन पुत्र नरेश जैन मिला। जिससे पुलिस को 5 लाख 98 हजार रूपए नगद मिले।

 वहीं होटल बीकानेर में चैकिंग के दौरान आगरा के रहने वाले उज्जवल गोयल के पास से 242000 रूपए मिले। पुलिस ने दोनो से पुछताछ की और राशि जब्त कर ली।
 



Post a Comment

0 Comments