Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सरल विशारद का अभिनंदन









**



**




*खबरों में बीकानेर*

सरल विशारद का अभिनंदन 

बीकानेर। साझी विरासत, बीकानेर के तत्वावधान में जनवादी चेतना के जन कवि सरल विशारद का अभिनंदन समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा की जनवादी चेतना को मुखर करने वाले जन कवि सरल विशारद जन-जन के लोकप्रिय कवि है, वह अपनी विचारधारा के प्रति सदैव सचेत रहते हैं और किसी भी प्रलोभन में डिगते नहीं हैं। 

मुख्य अतिथि डॉ अजय जोशी ने कहा की सरल जी कवि के साथ-साथ एक अच्छे संपादक के रूप में भी पहचाने जाते हैं, उनके मार्गदर्शन में वातायन पत्रिका देशभर में खासी चर्चित रही है। इस अवसर पर सरल विशारद ने कला, साहित्य और संस्कृति से संबंधित बीकानेर के इतिहास पर विस्तार से चर्चा की। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजाराम स्वर्णकार ने सरल विशारद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा की नये रचनाकारों को साहित्य के अनुशासन को सीखने के लिए सरल जी से प्रशिक्षण लेना चाहिए।
 



Post a Comment

0 Comments