Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पंचम अंतर महाविद्यालय योग टूर्नामेंट में राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर रहा उपविजेता










**



**




*खबरों में बीकानेर*

पंचम अंतर महाविद्यालय योग टूर्नामेंट में 
राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर रहा उपविजेता 


बीकानेर,28 अक्टूबर। राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर के छात्रों ने पंचम अंतर महाविद्यालय योग टूर्नामेंट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


महाविद्यालय की प्राचार्य बबीता जैन ने बताया कि जैन विद्या, जीवन विज्ञान एवं योग विषय के विद्यार्थियों ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास कर टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया तथा उपविजेता का खिताब हासिल किया।


 उन्होंने कहा कि युवाओं का योग के प्रति रुझान बढ़ रहा है, यह विद्यार्थियों के सकारात्मक विचारों को बढ़ाने में बेहतर साबित होगा। उन्होंने इस उपलब्धि पर जयप्रकाश नाई, ऋषि शर्मा, मोहित गहलोत, नरेश मेघवाल, रोहित व रामरतन को बधाई दी।  



Post a Comment

0 Comments