Type Here to Get Search Results !

आपदा प्रबंधन मंत्री ने नगरपालिका खाजूवाला क्षेत्र में सड़कों का किया शिलान्यास



-

आपदा प्रबंधन मंत्री ने नगरपालिका खाजूवाला क्षेत्र में सड़कों का किया शिलान्यास




-

औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

*खबरों में...*🌐


🖍️

--





-

*आपदा प्रबंधन मंत्री ने नगरपालिका खाजूवाला क्षेत्र में सड़कों का किया शिलान्यास* 
*सुरक्षित परिवहन में सड़कों की भूमिका अहम* 
बीकानेर, 14 अप्रैल। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने शुक्रवार को नगरपालिका खाजूवाला क्षेत्र की सात सी.सी. सड़को का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुरक्षित परिवहन के लिए अच्छी सड़कें बहुत जरूरी हैं। इसके मद्देनजर पालिका क्षेत्र में सड़कों पर विशेष काम प्रारंभ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र के विकास में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। आने वाले समय में खाजूवाला को प्रगति के पथ पर बढ़ाया जाएगा।
*इन स्थानों पर बनेंगी सड़कें* आपदा प्रबंधन मंत्री ने शहीद ओमप्रकाश के घर से आत्माराम के घर तक 450 मीटर, बिजली बोर्ड के सामने से सब्जी मण्डी तक वाया मस्जिद रोड़ व भगत सिंह चौक 1300 मीटर, वन विभाग ऑफिस बालाजी मेडिकल के सामने से डूडी पेट्रोल पंप दंतौर रोड़ तक 500 मीटर, सोसायटी रोड से घनजी बुच्चा व किशन लाल के घर तक 300 मीटर, सीएचसी रोड सुभाष चमड़िया की दुकान से बंशी सोनी के घर तक 350 मीटर, खाजूवाला सीएचसी के आगे तेरापंथ भवन से सिंह सभा गुरुद्वारा तक वार्ड नं. 19 में 533 मीटर तथा हसन खान के घर से जीवराज सिंह राठौड़ के घर तक वार्ड नं. 23 में 125 मीटर सहित कुल 3 हजार 558 मीटर सड़कों का शिलान्यास किया। लगभग 203 लाख रुपए की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
इस दौरान जिला परिषद् सदस्य सरिता चौहान, खाजूवाला उपखंड अधिकारी श्योराम, सीओ विनोद बरोड़, एसएचओ अरविंद सिंह, तहसीलदार दर्शना, दंतोर उपतहसीलदार अनोपाराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कमल कुमार खत्री, सहायक अभियंता राजकुमार चोटिया, कनिष्ठ अभियंता रामकिशन, रामेश्वर लाल गोदारा, पदमाराम, रामकुमार तेतरवाल सहित गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

-


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies