Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शहीद मेजर जेम्स थॉमस को दी पूरे बीकानेर श्रद्धांजलि






*खबरों में...*🌐



🖍️शहीद मेजर जेम्स थॉमस को दी पूरे बीकानेर श्रद्धांजलि 

-


-







औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999









--


... खबर 👇नीचे पढ़ें...


















--






-


बीकानेर , 28 जनवरी 2023 

शहीद मेजर जेम्स थॉमस को दी पूरे बीकानेर श्रद्धांजलि  

जो भारतीय युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा का जज्बा रखता है और वो सेना में भर्ती होकर देश सेवा में अपने प्राणों की आहुति देकर अपना नाम शहीदों में लिखवा दे , वही भारत माता जा सच्चा सपूत कहलाता है ।

ये उद्गार आज शहीद मेजर जेम्स थॉमस 17 वें सहादत दिवस पर गौरव सेनानी एसोसिएशन, पूर्व सैनिक सेवा परिषद , पूर्व सैनिक वेलफेयर सोसायटी व शहीद के परिवार द्वारा आयोजित वार मेमिरियाल प्रांगण में श्रधांजलि सभा के अवसर पर पूर्व कर्नल राजेन्द्र सिहं बीका द्वारा व्यक्त किये गए । 

इस अवसर पर कर्नल हेमसिहं शेखावत , श्री अखिलेश प्रताप सिहं , श्री मनीष गौड़ , श्री संजय पुरोहित ने आने संबोधन उनको इन सच्चा वीर सिपाही बताते हुए उनके संस्मरणों को सभी के साथ साझा किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में शाहीद मेजर थॉमस की वयोवृद्ध माताजी श्रीमती मेरी कुट्टी थामस ने सैन्य अधिकारियों के साथ थामस के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पाजंलि अर्पित कर अपने वीर बेटे को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

स्वागत भाषण में गौरव सेनानी एसोसिएशन के कर्नल हेमसिहं शेखावत ने उपस्थित जन समूह का स्वागत करते हुए शहीद मेजर थॉमस क़े वीरता को विस्तार से अवगत कराया. 
इसके पश्चात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क़े छात्र छात्राओं मिलकर युद्ध क़े मैदान में लड़े जाने वाले युद्ध की साक्षत प्रस्तुतिकरण कर कार्यक्रम को ओर भी गौरन्वित बना कर सराहना बटोरी. कार्यक्रम में श्री कासिम पठान, करुणा शेखावत व प्रसिद्ध कवियत्री मोनिका गौड़ ने वीर रास की कविताएं सुनकर कार्यक्रम को बहुत गरिमामई बना दिया. इसी अवसर पर बीकानेर क़े कवी, कहानीकार व प्रसिद्ध उद्घोषक श्री संजय पुरोहित द्वारा रचित पुस्तक का विमोचन श्रीमती मेरी कुट्टी थॉमस द्वारा किया गया जो की शहीद मेजर जेम्स थॉमस को सामर्पित पुस्तक थी. इस अवसर पर श्री अखिलेश प्रताप सिहं ने अगले वर्ष पुण्यतिथि से पूर्व मेजर थॉमस की मूर्ति स्थापित करवाने हेतु सरका पर दबाव बनाने का सभी को प्रण दिलवाया.   

इस श्रद्धांजलि सभा में बीकानेर क़े गणमान्य जान प्रतिनिधि, पूर्व सैन्य जवान व अधिकारी, बी एस ऍफ़ क़े जवान, एन सी सी क़े केडेट्स, विभिन्न विद्यालयों क़े छात्र व छात्राएं, अध्यापक, अध्यापिकाओं सहित कर्नल रवि शर्मा, कर्नल राजेंद्र सिहं बीका, कर्नल पी एस राठौड़, कैप्टेन प्रभु सिहं राठौड़, श्री महावीर सिहं तंवर, ओंकारसिहं मोरखाना, 10 सिख आई सरबजीत सिहं, उमेद सिहं राजपुरोहित, श्रीमती नज्म अज़ीज़, श्रीमती संगीता, श्रीमती विमला डुकवाल, श्रीमती मधुरिमा सिहं, नौका क़े पूर्व विधायक श्री झंवर, राजेन्द्र सिहं भाटी, श्री इन्द्रसिहं भाटी, गणमान्य लोग उपस्थित रहे.  
कार्यक्रम क़े अंत में शहीद मेजर जेम्स थॉमस क़े भाई कर्नल जॉनी थॉमस ने उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया व कार्यक्रम का सफल संचालन श्री प्रदीप सिहं चौहान ने किया.

-


Post a Comment

0 Comments