Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

ग्राम पंचायत सींथल में स्वच्छता रन


खबरों में बीकानेर


🌞









👇











औरों से हटकर सबसे मिलकर





✍️

*ग्राम पंचायत सींथल में स्वच्छता रन*

बीकानेर 
राज्य सरकार के निर्देशों व मुख्यकार्यकारी जिला परिषद के आदेशों की पालना में आज विश्व शौचालय दिवस पर स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के तहत ग्राम पंचायत सींथल में विभिन्न गतिविधियां की गई। 

रा उ मा विद्यालय सींथल के बच्चों द्वारा स्वच्छता रन (दौड़) लगाई व स्वच्छता खेल आयोजित किये गए। 

वरिष्ठ अध्यापक हनुमान जी बीठू ने शाला परिसर की साफ सफाई करवाई। 
स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। 

वहीं ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ पंचायत परिसर की साफ सफाई करवाई ओर उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में व महत्व के बारे में जानकारी दी।


पंचायत सहायक रमेश बीठू ने सब को स्चच्छता को जीवन मे अंगीकार करने की शपथ दिलवाई, ओर ग्राम के हर नागरिक को जागरूक रहकर अपने घरों गलियों व आस पास गन्दगी न फैलाएं व न किसी को फैलाने दें।


भारत का सच्चा नागरिक,अच्छा नागरिक होने का परिचय दें। गन्दगी से होने वाली बीमारियों से निजात भी मिलेगी।


आओ सब मिलकर उच्च लेते है सपना।
स्वच्छ,सुंदर घर बार हो अपना।।


Post a Comment

0 Comments