Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

देखें वीडियो : घुटनों में दर्द की समस्या से छुटकारा संभव - लॉयन्स क्लब और केडी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में कैंप और सेमिनार


खबरों में बीकानेर


🌞
















👇











औरों से हटकर सबसे मिलकर





✍️


देखें वीडियो : घुटनों में दर्द की समस्या से छुटकारा संभव - 
लॉयन्स क्लब और केडी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में कैंप और सेमिनार 


बीकानेर। लॉयन्स क्लब और केडी अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में लायन्स क्लब परिसर में घुटनों के ऑपरेशन से कैसे बचा जा सकता है विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया।

 जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सीनियर जाईन्ट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ अतीक शर्मा ने बताया कि आज घुटनों में दर्द की समस्या आम हो गई है। जिससे छुटकारा पाया जा सकता है,इसके लिये जीवन शैली में बदलाव करना पड़ेगा। नियमित रूप से व्यायाम और खानपान में विटामिन्स की पर्याप्त उपलब्धता से काफी हद तक इस समस्या से निजात मिल सकता है। 

सेमीनार में स्पाइन सर्जन डॉ ऋतिक भट्ट ने कमर दर्द से बचने के उपाय पर विस्तार से जानकारी दी। 


इससे पहले सचिव डॉ हरमीत सिंह ने चिकित्सकों का परिचय व उनकी उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा आयोजन  के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। 


 बाद में कैंप में दोनों चिकित्सकों ने करीब 250 रोगियों को परामर्श दिया।


Post a Comment

0 Comments