Type Here to Get Search Results !

पुजारी बाबा के नेतृत्व में किया शिक्षा मंत्री का अभिनंदन


खबरों में बीकानेर


🌞









👇











औरों से हटकर सबसे मिलकर





✍️


पुजारी बाबा के नेतृत्व में किया शिक्षा मंत्री का अभिनंदन

बीकानेर, 19 नवंबर। शहरी क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला का भव्य अभिनंदन पंडित जुगल किशोर ओझा 'पुजारी बाबा' के नेतृत्व में गायत्री मंदिर परिसर में किया गया।
पुजारी बाबा ने बताया कि डॉ. कल्ला द्वारा चत्तोलाई स्थित श्मशान भूमि में ट्यूबवेल तथा बरामदा निर्माण एवं ओझा सत्संग भवन में टीन शेड निर्माण के लिए भी राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार डॉ. कल्ला के प्रयासों से सिटी डिस्पेंसरी नंबर 6 भवन का पुनर्निर्माण हो रहा है। इन स्वीकृतियों से शहरी क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष लाभ होगा। इसके मद्देनजर के. के. छंगाणी, पंडित अशोक किराडू, पंडित राजा ओझा तथा पार्षद दुर्गादास छंगाणी सहित अनेक लोगों ने शिक्षा मंत्री का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि शहरी क्षेत्र उनका परिवार है। यहां आवश्यकता के अनुसार सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिटी डिस्पेंसरी नंबर 6 का भवन शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा। शहर की सातों ऐतिहासिक बारियों तथा लक्ष्मीनाथ मंदिर के विकास कार्य के लिए राशि स्वीकृत करवाई जा रही है। शहरी क्षेत्र की सड़कों के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

*कला एवं संस्कृति मंत्री ने भादाणी को सौंपा वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र*

इस दौरान कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने युवा चित्रकार रामकुमार भादाणी को इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और मैडल सौंपा।
भादाणी ने स्टेनो पेंसिल से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का स्टेनोग्राफ़ी में पोट्रेट, उन्ही के भाषण के पांच हजार शब्दों का उपयोग कर 1 घंटे 10 मिनट में तैयार किया। यह स्केच वर्तमान में मुख्यमंत्री निवास स्थान पर संरक्षित है। भादाणी के इस कार्य को इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला। डॉ. कल्ला ने इस पर प्रसन्नता जताई तथा कहा कि बीकानेर कलाधर्मी शहर है। यहां के कलाकारों ने विभिन्न विधाओं में बीकानेर का नाम रोशन किया है। युवा पीढ़ी युवाओं का इस और जुड़ना अच्छा संकेत है। उन्होंने भादाणी से इस दिशा में और नवाचार करने का आह्वान किया।
--------
अंतिम छोर तक पहुँचे स्वास्थ्य सेवाएं' यही हो लक्ष्य

बीकानेर, 19 नवंबर। नोखा में शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मो.अबरार पंवार की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
डॉ. अबरार ने जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी वंचित परिवारों को जोड़ते हुए शत प्रतिशत परिवारों को चिरंजीवी परिवार बनाने के लिए विशेष के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि फील्ड स्टाफ इसके लिए विशेष प्रयास करें। खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कैलाश गहलोत ने कोविड टीकाकरण से वंचित बच्चों के टीकाकरण और इसके डाटा ऑनलाइन करने व मिसिंग डिलीवरी को कम करने के निर्देश दिये।
मुकाम चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉ अरविंद राजपुरोहित ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत विशेष प्रयास करने का आह्वान किया।
खंड कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश रंगा ने एनसीडी, एएनसी, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण,पुकार सहित सभी विभागीय व राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की।
बीएचएस दिनेश आचार्य ने वीएचएससी व शिशु मृत्यु के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये। खंड लेखा प्रबंधक अश्विनी व्यास ने वीएचएससी के खातों के गठन में आ रही समस्याओं के निवारण हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये। बाधनू पीएचसी को खंड स्तर पर समस्त ऑनलाइन रिपोर्टिंग में प्रथम स्थान पर रहने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पीएचसी प्रभारी सहित समस्त सेक्टर को सम्मानित किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नीट पीजी में चयनित होने पर डॉ दिव्या गोलछा, डॉ सुभाष चंद्र तर्ड, डॉ कनुप्रिया मारू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में सभी चिकित्सधिकारी प्रभारी, बीएनओ, सीएचओ, पीएचएस, एएनएम उपस्थित रहे।
-----



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies