Type Here to Get Search Results !

अंतिम छोर तक पहुँचे स्वास्थ्य सेवाएं' यही हो लक्ष्य


खबरों में बीकानेर


🌞









👇











औरों से हटकर सबसे मिलकर





✍️


अंतिम छोर तक पहुँचे स्वास्थ्य सेवाएं' यही हो लक्ष्य

बीकानेर, 19 नवंबर। नोखा में शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मो.अबरार पंवार की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
डॉ. अबरार ने जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी वंचित परिवारों को जोड़ते हुए शत प्रतिशत परिवारों को चिरंजीवी परिवार बनाने के लिए विशेष के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि फील्ड स्टाफ इसके लिए विशेष प्रयास करें। खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कैलाश गहलोत ने कोविड टीकाकरण से वंचित बच्चों के टीकाकरण और इसके डाटा ऑनलाइन करने व मिसिंग डिलीवरी को कम करने के निर्देश दिये।
मुकाम चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉ अरविंद राजपुरोहित ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत विशेष प्रयास करने का आह्वान किया।
खंड कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश रंगा ने एनसीडी, एएनसी, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण,पुकार सहित सभी विभागीय व राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की।
बीएचएस दिनेश आचार्य ने वीएचएससी व शिशु मृत्यु के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये। खंड लेखा प्रबंधक अश्विनी व्यास ने वीएचएससी के खातों के गठन में आ रही समस्याओं के निवारण हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये। बाधनू पीएचसी को खंड स्तर पर समस्त ऑनलाइन रिपोर्टिंग में प्रथम स्थान पर रहने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पीएचसी प्रभारी सहित समस्त सेक्टर को सम्मानित किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नीट पीजी में चयनित होने पर डॉ दिव्या गोलछा, डॉ सुभाष चंद्र तर्ड, डॉ कनुप्रिया मारू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में सभी चिकित्सधिकारी प्रभारी, बीएनओ, सीएचओ, पीएचएस, एएनएम उपस्थित रहे।
------

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

स्कूलों और मतदान केंद्रों पर क्लस्टर शिविर आयोजित

 दिव्यांग मतदाताओं को दी एसएसआर की जानकारी

बीकानेर, 19 नवंबर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले के स्कूलों, कॉलेजों और मतदान केंद्रों पर क्लस्टर कैंप आयोजित हुए। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर बीएलओ मौजूद रहे और एसएसआर की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार नो बैग डे के अवसर पर स्कूलों में 17 प्लस तथा 18 वर्ष आयु के युवाओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं इसके माध्यम से फॉर्म 6 अपलोड करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक युवा तक पहुंचने और एसएसआर की जानकारी उपलब्ध करवाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसकी अनुपालना में यह शिविर आयोजित हुए। इस दौरान वर्ष में चार बार मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के अवसर तथा मतदाता पहचान पत्रों को आधार से लिंक करने के बारे में भी बताया गया था। इन क्लस्टर शिविरों के दौरान मौके पर फॉर्म 6 के आवेदन भी करवाए गए।
 वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न केंद्रों में एसएसआर और मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने संबंधी जानकारी साझा की गई। विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि विभाग द्वारा सुदर्शना नगर स्थित सौर चेतना एवं ऊर्जा विज्ञान शोध संस्थान के पुनर्वास गृह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बघिर बीछवाल, राजकीय नेत्रहीन आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड सहित विभिन्न स्थानों शिविर आयोजित हुए।
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए कलस्टर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें प्री रजिस्ट्रेशन और 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम जोड़ने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान प्रधानाचार्य यशपाल पवार, उप प्रधानाचार्य उर्मिला कुमारी, चुनाव संबंधी कार्यों के प्रभारी चंद्रभान लेखाला, सहायक प्रभारी खुर्शीद अहमद, हिमानी शर्मा और कार्यक्रम संयोजक सुभाष जोशी ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को वोटर हेल्प लाइन ऐप की जानकारी उपलब्ध करवाई। विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए अपील की गई।
*शहर के पाटों पर देंगे एसएसआर की जानकारी*
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने बताया कि एसएसआर के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से 23 नवंबर को दिव्यांग और ट्रांसजेंडर मतदाताओं के साथ संवाद तथा 24 नवंबर को महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला सुपरवाइजर्स के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी श्रृंखला में 24 नवंबर से दम्मानी चौक, मेहता चौक, बारहगुवाड़ चौक, आचार्य चौक और आसनियों के चौक में पाटा चौपाल आयोजित की जाएगी तथा वरिष्ठ नागरिकों को एसएसआर की जानकारी दी जाएगी।
------

55वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 22 से 25 तक देशनोक में 22 से
तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

बीकानेर, 19 नवंबर। 55वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 22 से 25 तक देशनोक के करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगी। आयोजन राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली और राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। समापन समारोह के मुख्य शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी. डी. कल्ला होंगे। अध्यक्षता शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल करेंगे। स्कूल प्राचार्य और संयोजक शक्ति प्रसन्न बीठू ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की पूर्व तैयारी के लिए शनिवार को करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य बीठू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें डॉ. मनीषा उज्ज्वल, हिंगलाज दान बारठ, अरविंद शर्मा, श्रीकृष्ण चौधरी एवं कार्मिकों की उपस्थिति रही। बीठू ने बताया कि विभिन्न समितियां गठित करते हुए कार्यों का बंटवारा किया गया है। बीठू ने बताया कि मेले में 33 जिलों से लगभग 500 विधार्थी एवं अध्यापक भाग लेने आएंगे। इनके आवास और भोजन की व्यवस्था श्री करणी सेवा सदन देशनोक में की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग और आरएससीईआरटी उदयपुर की टीम ने शिवजी गौड के नेतृत्व में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी के लिए मुकेश कुमार सोनी (मो. 9079728961) और सत्यपाल गोदारा ( मो. 9413076050) से भी संपर्क किया जा सकता है।
-------
 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने चलाए शतरंज के मोहरे

जयपुर/बीकानेर, 19 नवंबर।राजस्थान के माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों के लिए शनिवार का दिन बहुत ही खास रहा। महीने के तीसरे शनिवार को नो बैग डे के बजाय चेस डे बना दिया गया। शिक्षा विभाग और शतरंज संघ के प्रयासों तथा शिक्षा मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला के आह्वान पर राजस्थान के 36 लाख 13 हजार 169 विद्यार्थियों ने शतरंज की बिसात पर मोहरे चलाते हुए दिन गुजारा। 
राज्य के 60 हजार से अधिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों को इस दिन की तैयारी के लिए पिछले एक पखवाड़े से निर्देश दिए जा रहे थे। राजस्थान शतरंज संघ भी शिक्षा विभाग के साथ तैयारियों में जुटा था। शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने शुक्रवार को एक और आदेश जारी कर हर विद्यालय में इस आयोजन को सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए थे। 
स्कूलों में बिना बस्ता लिए पहुंचे बच्चों को जब शतरंज की बिसात मिली तो उन्होंने भी इसे हाथों हाथ लिया। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए अनुमान किया जा रहा था कि साठ हजार स्कूलों में अगर दो-दो बच्चे भी खेलेंगे तो एक ही दिन में करीब एक लाख बच्चे खेल पाएंगे, लेकिन वास्तविकता में यह हुआ कि 71340 स्कूलों में से 54977 स्कूलों में चेस डे शुरू हुआ। हर स्कूल में शतरंज के बोर्ड पर महज दो नहीं, बल्कि कई बच्चों ने अपनी बारी आने पर मोहरे चलाए। 
 अरविन्द व्यास, उप निदेशक (स्पोर्ट्स), निदेशालय माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान ने बताया कि शाला दर्पण पर अपलोड जानकारी के अनुसार 36 लाख 13 हजार 169 विद्यार्थी ने शह मात के खेल में अपनी प्रतिभागिता निभाई। इवेंट की व्यवस्था में लगे शिक्षा विभाग, शतरंज संघ और खुद शिक्षा मंत्री के लिए यह आंकड़ा चौंकाने वाला साबित हुआ है। 

बिसात के लिए बारी का इंतजार
 हमने स्थानीय लेडी एल्गिन स्कूल में जाकर देखा तो पाया कि स्कूल में दस चेस बोर्ड थे, लेकिन वहां मौजूद 60 छात्राओं ने बारी बारी से चेस बोर्ड का इस्तेमाल किया। यही इस खेल की खासियत है कि एक ओर बौद्धिक विकास के लिए उपयोगी है तो दूसरी ओर यह अनुशासन और सामाजिक समन्वय भी सिखाता है। खेल के पहले ही दिन स्कूली विद्यार्थियों ने इसे सिद्ध भी कर दिया। स्कूली खेलों में शतरंज का शामिल होना, पूरे राजस्थान के विद्यार्थियों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। - एस. एल. हर्ष, अंतरराष्ट्रीय चेस आर्बिटर एवं कोच
आश्चर्यचकित हूं... 
इस आयोजन को स्कूलों ने आंदोलन की तरह लिया है। 36 लाख से अधिक विद्यार्थियों का रुझान इस खेल में देखकर मैं आश्चर्यचकित हूं। यह खेल विद्यार्थियों सर्वांगीण विकास के लिए अनुकूल सिद्ध होगा।
आज शिक्षा विभाग ने अपने उद्देश्य प्राप्ति के मिशन आओ स्कूल चले, पढ़ाई करें, शतरंज खेलें की प्राप्ति के लिए पहला कदम बढ़ाकर राज्य की 54977 स्कूलों में 36 लाख 13 हजार 169 विद्यार्थियों को शतरंज की बिसात पर लाकर चेस इन स्कूल कार्यक्रम की शुरूआत की। इस कार्य में भागीदारी निभाकर शिक्षा मंत्री श्री बी. डी. कल्ला ने जयपुर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मालवीय नगर, जयपुर में इसकी शुरूआत की। 
यह खेल विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, तार्किक चिंतन शक्ति, अपने मोहरों की रक्षा करते हुए आगे बढ़ने का रण कौशल विकसित करता है। - डॉ. बी. डी. कल्ला, शिक्षा मंत्री, राजस्थान
इस अद्भुत आयोजन के लिए पूरे राजस्थान को बधाई। मैं चाहता हूं इसी तरह देश का हर बच्चा आवश्यक रूप से शतरंज जरूर खेले। वीडियो गेम्स खेल रही पीढ़ी मानसिक रूप से कुंद होती जा रही है, शतरंज का खेल उन्हें विश्लेषण करने योग्य बुद्धि देगा और छात्र फिर से प्रश्न करने लगेंगे। इससे पूरे देश की मेधा में कलेक्टिव वृद्धि होगी। 
- डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष अखिल भारतीय शतरंज संघ

शतरंज खेल याद्दाश्त, एकाग्रता, पूर्वानुमान व नियन्त्रण शक्ति को बढ़ाने वाला खेल है। इस अद्भुत आयोजन के लिए पूरे शिक्षा विभाग को बधाई।
- गौरव अग्रवाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर
--------
दरबारी में प्रशासनिक अधिकारियों का स्नेह मिलन आयोजित*
संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर सहित अधिकारियों ने खेला क्रिकेट, बोटिंग का उठाया लुत्फ*
बीकानेर, 19 नवंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर शनिवार को दरबारी में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव अरुण शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने क्रिकेट, बोटिंग और तीरंदाजी का लुत्फ उठाया। संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर इलेवन के बीच क्रिकेट का मैत्री मैच हुआ, जिसमें कलेक्ट्रेट इलेवन विजयी रहा। संभागीय आयुक्त ने कहा कि दरबारी झील ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र को पर्यटक हब बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इस दौरान पूरे क्षेत्र में बेहतरीन साज सज्जा की गई। कार्मिकों ने यहां फोटोग्राफी और सेल्फी का जमकर लुत्फ उठाया। इससे पहले संभागीय आयुक्त सहित अन्य अधिकारी बीकानेर से बसों में रवाना होकर एक साथ दरबारी पहुंचे।
-----



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies