Type Here to Get Search Results !

आपदा प्रबंधन मंत्री ने दंतोर में नए उप तहसील कार्यालय का किया उद्घाटन


खबरों में बीकानेर


🌞









👇











औरों से हटकर सबसे मिलकर





✍️

आपदा प्रबंधन मंत्री ने दंतोर में नए उप तहसील कार्यालय का किया उद्घाटन

बीकानेर, 19 नवंबर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने शनिवार को दंतोर के उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दंतोर, 17 केएचएम, सम्मेवाला, 0 आरडी और बल्लर से खाजूवाला तहसील मुख्यालय की दूरी को देखते हुए यहां नई उप तहसील सृजित की गई है। 

इससे पहले उन्होंने गिरदावर कार्यालय में वैकल्पिक रूप से प्रारंभ किए गए उप तहसील कार्यालय का अवलोकन किया तथा कहा कि शीघ्र ही इसके लिए नया भवन बनाया जाएगा।


इस दौरान खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी श्योराम वर्मा, तहसीलदार गिरधारी सिंह, नायब तहसीलदार अनोपाराम, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया, सरपंच दन्तौर सईदा बानो, खालक खान, एडवोकेट रामकुमार तेतरवाल, बल्लर के सद्दीक पडिहार, आनन्दगढ़ के दुरसदान, नजीर दैया, सीयासर के खलील खां, 14 बीडी के राजाराम कस्वां, 20 बीडी के चेतराम भाम्भू, 40 केवाईडी के रामेश्वर गोदारा, माधोगढ़ डिग्गी के शोकत खां, 2केडब्ल्यु के कालूराम भाटी, 0 आरडी के जियाराम, आडूरी के हबीब खां, पहलवान का बेरा नाजू खां, अब्दुल सत्तार, दलीप, सतपाल, संतलाल, अशोक कड़वा, वरयाम खां, लक्ष्मण बारुपाल, लतीफ, हाजी नजरु, संजय गिल्ला, मुकेश भादू सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies