Type Here to Get Search Results !

आपदा प्रबंधन मंत्री ने पूगल महाविद्यालय भवन का किया शिलान्यास


खबरों में बीकानेर


🌞









👇











औरों से हटकर सबसे मिलकर





✍️

आपदा प्रबंधन मंत्री ने पूगल महाविद्यालय भवन का किया शिलान्यास

 
बीकानेर, 19 नवम्बर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री  गोविंद राम मेघवाल ने शनिवार को पूगल के राजकीय महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के भरपूर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नए महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। स्कूली शिक्षा ग्रहण कर चुके विद्यार्थी इनका भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि इस भवन के निर्माण पर लगभग 4.50 करोड़ रुपए व्यय होंगे। 


नोडल प्राचार्य डॉ जी. पी. सिंह ने महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था और आगामी कार्य योजना से अवगत करवाया।


इस अवसर पर पूगल उपखंड अधिकारी सीता शर्मा, तहसीलदार रामेश्वर लाल गढ़वाल, पहलवान का बेरा के नाजू खान, थारूसर के हाकम खां, अमरपुरा के मुरली मोदी, 2 एडीएम के मुखविंदर सिंह, आडूरी के हबीब खां, पूर्व सरपंच खानूखां, पंचायत समिति सरपंच तिलोक भींचर, भंवरलाल मेघवाल, गणेश महाराज, अल्लाह वसाय खां, संजय गिला, मनसाराम मान, मुकेश बजाज, दीपक, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य डॉ. अंशु ने किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies