Type Here to Get Search Results !

खेल के मैदान से : हॉकी तो कहीं क्रिकेट विजेता खुश, यहां हुआ स्पोर्ट्स ग्राउंड का उद्घाटन स्कूली खिलाड़ियों ने दिखाया दम-खम


खबरों में बीकानेर




🌞





👇















औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️

खेल के मैदान से : हॉकी तो कहीं क्रिकेट विजेता खुश, यहां हुआ स्पोर्ट्स ग्राउंड का उद्घाटन, पहलवानों का चयन
स्कूली खिलाड़ियों ने दिखाया दम-खम

एम जी जी एस बरसिहंसर की छात्राओं ने फहराया जीत का परचम
63 वीं, जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालयी छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता (14 वर्ष) वर्ष 2022-23 के हॉकी के खेल का आयोजन एम जी जी एस बरसिहंसर में दिनांक 13/11/2022 से किया गया, इसमें महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल बरसिहंसर के छात्र छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया शारीरिक शिक्षक सहीराम सारण ने बताया की एम जी जी एस बरसिहंसर की छात्राओं ने विभिन्न वर्गों में अपनी जीत का शानदार परचम लहराया । प्रधानाचार्य डॉ चन्दन तलरेजा ने छात्र-छात्राओं की जीत की खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पूरे शाला परिवार में ख़ुशी का माहौल था।


2


नालन्दा की क्रिकेट 17 वर्ष (छात्र) टीम रही उपविजेता

बीकानेर 14 नवम्बर 2022 
 नोखा में सम्पन्न जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के तहत क्रिकेट 17 वर्ष (छात्र) वर्ग में नालन्दा पब्लिक सी. सै स्कूल की टीम उपविजेता रही। फाईनल मुकाबला नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल व फोर्ट स्कूल के मध्य हुआ। जिसमें फोर्ट स्कूल विजेता रही व नालन्दा उपविजेता। इससे पूर्व सेमीफाईनल के एक रोमांचक मुकाबले में नालन्दा स्कूल ने सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल को हराया। टीम के खिलाड़ी राजेश उपाध्याय को बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। टीम के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में सुमित तेजी, राजेश उपाध्याय, राहुल सुथार, रूद्रराज जोशी, अनुराग परिहार आदि रहे। 
 
3


ग्राउण्ड का शुभारम्भ
बीकानेर। नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर सुरवि स्पोर्ट्स ग्राउंड का उद्घाटन किया गया। शाला सचिव सुरेन्द्र डागा ने बताया कि समाजसेवी रामरतन धारणिया व गंगाशहर थाना एसआई गौरव कुमार ने फीता काटकर सुरवि स्पोर्ट्स ग्राउंड का उद्घाटन किया। प्रिंसिपल नेहा आचार्य ने बताया कि शुभारम्भ अवसर पर कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

4

जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न विजयी पहलवान राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में लेंगे भाग
 14 नवंबर 2022 बीकानेर/ बीकानेर जिला कुश्ती संगम के बैनर तले आज जस्सूसर गेट के अंदर श्री बजरंग व्यायामशाला में बीकानेर जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र सिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी, मान सिंह सिहाग,जगन पुनिया उपस्थित थे! संगम के अध्यक्ष कमल कला सहित गणमान्यजन ने स्वागत सम्मान किया! संगम के महावीर कुमार सहदेव ने बताया कि परमेश्वर पूनिया,रोमन घोड़ेला, दामोदर पारीक, भोमाराम, लालचंद एवं सरिता विश्नोई ने अपने अपने भार वर्ग में कुश्ती कर विजयश्री प्राप्त की। सभी विजय पहलवान भीलवाड़ा में आयोजित हो रही 2 दिसंबर से 4 दिसंबर2022 तक की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies