खबरों में बीकानेर
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
Page of sridungargarh
उपचार के लिए सेवाएं दी, विभिन्न समस्याएं मंत्री को बताई
1
जालबसर का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिला तथा विभिन्न प्रकार की समस्या मंत्री के समक्ष रखी
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव जालबसर का एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा नेता धर्माराम कुकणा के नेतृत्व में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मिला और ग्राम
जालबसर से भोमियाजी मन्दिर तक चार किलोमीटर तक सड़क निर्माण की मांग की तथा गाँव की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 2 कक्षा कक्ष बनवाने के लिए भी निवेदन किया। जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में रेखाराम लूखा, धर्मपाल बांगड़वा, जोरा राम धतरवाल रणजीत सिंह राजपूत ,
मोहनराम लुक्का लीछू राम पुनिया , राजूराम लुखा आदि मौजूद रहे। मंत्री को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं।
2
आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की दीपावली पर जरूरतमंद की विशेष सेवा
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर।
दीपावली की रात आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति से जुड़े सेवादार श्रीडूंगरगढ़ सरकारी अस्पताल में मुस्तैद रहे। रात 3 बजे तक सरकारी अस्पताल में पटाखों से चोटिल अथवा झुलसने वाले मरीजों के प्राथमिक उपचार
के दौरान अस्पताल के कार्मिकों
का सहयोग किया । समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार डागा, प्रवक्ता मदन सोनी ने बताया कि कस्बे में दो बाड़ों व कच्ची बस्ती के छानो मे
आग लगने की घटना हुई।
0 Comments
write views