Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

evening bikaner : मंथन करने जुटे राजस्व अधिकारी इसलिये अब न्यास को करोड़ों रुपए की आय होगी


खबरों में बीकानेर



👇









औरों से हटकर सबसे मिलकर




✍️


evening bikaner : मंथन करने जुटे राजस्व अधिकारी
इसलिये अब न्यास को करोड़ों रुपए की आय होगी
सरदार पटेल की जयंती मनाएंगे 
संभाग स्तरीय बैठक 4 नवम्बर को 
मरु चित्रकार शिविर 5 नवम्बर से
विधिक सहायता शिविर



*संभाग स्तरीय बैठक 4 नवम्बर को*
बीकानेर, 28 अक्टूबर। संभाग की विभिन्न नहर प्रणालियों यथा इन्दिरा गांधी नहर परियोजना, गंगनहर परियोजना, भाखड़ा नहर परियोजना, सिद्धमुख नहर तथा अमरसिंह सब ब्रांच परियोजना के सुदृढ़ीकरण व इनको बेहतर किए जाने की समीक्षा के लिए संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में 4 नवम्बर को दोपहर 3 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।



*राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी सरदार पटेल की जयंती*
बीकानेर, 28 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों में शपथ ग्रहण तथा राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए मार्च पास्ट और यूनिटी रन आयोजित करवाई जाएगी।
जिला कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने कहा कि यूनिटी रन के लिए रूट तय किया जाए तथा सभी कार्यालयों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करवाए जाए। उन्होंने आयोजन के संबंध में अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की और कहा कि कार्यक्रम में स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों तथा युवाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक कृष्ण कुमार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, सीओ स्काउट जसवंत राजपुरोहित, नेहरू युवा केंद्र के छोटू राम पूनिया, नगर निगम के जगमोहन हर्ष मौजूद रहे।

*राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित*
*राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के साथ विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति की भी हो प्रभावी मॉनिटरिंग*
बीकानेर, 28 अक्टूबर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि राजस्व अधिकारी, राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के साथ विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रभावी मॉनिटरिंग करें।
जिला कलक्टर ने शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक राजस्व अधिकारी इसे समझे तथा राजस्व विभाग से जुड़े कार्य प्राथमिकता से निस्तारित करे। उन्होंने राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों की न्यायालयवार समीक्षा की तथा इनके नियमसम्मत निस्तारण के निर्देश दिए। खातेदारी, भू राजस्व-वसूली, एलआर एक्ट, पीडीआर एक्ट और रोडा एक्ट के तहत प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति जानी।
जिला कलक्टर ने कहा कि पशुओं के टीकाकरण की मॉनिटरिंग संबंधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा की जाए। उन्होंने पूगल और छत्तरगढ़ में औसत लक्ष्य की तुलना में कम टीकाकरण को गंभीरता से लिया और आगामी दिनों में इसमें गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अब तक जिले को वैक्सीनेशन के 2 लाख 35 हजार डोज मिले हैं, इनमें से 1 लाख 32 हजार डोज लगा दिए गए हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में बच्चों के मेडिकल चेकअप की समीक्षा की। मिशन अगेंस्ट एनिमिया के तहत किए गए मैराथन हीमोग्लोबीन जांच के दौरान एनिमिक पाई गई बच्चियों को फॉलिक एसिड की डोज दिए जाने की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि तीन महीने बाद इन बेटियों के हीमोग्लोबीन की दोबारा जांच की जाएगी। उन्होंने मिशन अगेंस्ट एनिमिया की मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए मोबाइल एप्प की जानकारी दी तथा कहा कि प्रत्येक बुधवार को पुकार अभियान के तहत मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पाठशाला का नियमित आयोजन हो। इस दौरान संस्थागत प्रसव तथा होम डिलिवरी, प्रसव पूर्व पंजीयन एवं जांचें तथा एनिमिया की स्थिति की समीक्षा की जाए।
उन्होंने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट टीवी उपलब्ध करवाए गए हैं। इनका शत-प्रतिशत उपयोग हो तथा विद्यार्थियों को इनका लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक स्कूल में ई-कक्ष हो। स्मार्ट क्लास में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की साप्ताहिक संख्या भिजवाई जाए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विभाग द्वारा स्कूलों में पोषण के प्रति जागरुकता के लिए सहजन फली के पौधे की उपादेयता की जानकारी दी जाए। उन्होंने उर्वरकों का सुचारू वितरण और राजस्व फसल कटाई प्रयोग की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, जिला रसद अधिकारी भागू राम महला, उप विधि परामर्शी नटवर आचार्य सहित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।

*राजकीय विधि महाविद्यालय में विधिक सहायता शिविर का हुआ आयोजन*

बीकानेर, 28 अक्टूबर। राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीकानेर में राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 के तहत सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों एवं यातायात साधनों के परिवहन एवं लाइसेंस प्रक्रिया विषय पर एक विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया
 महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भगवानाराम बिश्नोई ने बताया कि इस विधिक सहायता शिविर के मुख्य वक्ता क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक रहे। पारीक ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सभी के जीवन हेतु एक अहम विषय है जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति ड्राइवर है और उसे ड्राइव करते समय अपने से जुड़े सामाजिक रिश्तों को ध्यान में रखते हुए ड्राइव करना चाहिए तथा सभी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए 
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा में भी यातायात नियमों से संबंधित प्रावधानों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। 
 पारीक ने ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को समझाते हुए बताया कि अब लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए किसी भी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है । आप ऑनलाइन इस प्रक्रिया को पूर्ण कर 1 माह पश्चात एवं छह माह पूर्व परिवहन कार्यालय में अपना स्थाई लाइसेंस बनवा सकते हैं । साथ ही उन्होंने हेलमेट की महत्ता सीट बेल्ट, ओवरटेकिंग, ड्रिंक एवं ड्राइव आदि पर भी प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी विद्यार्थी एवं नागरिकों से यातायात नियमों की गंभीरता से पालना करने की अपील की
 राजस्थान राज्य महिला नीति की नोडल अधिकारी एवं महाविद्यालय की सहायक आचार्य श्रीमती मीनाक्षी कुमावत ने कहा कि इस प्रकार के व्याख्यानों एवं कार्यशालाओं का मुख्य उद्देश्य विधि के विद्यार्थियों में जीवन से जुड़े हर महत्वपूर्ण विषय पर जागरूकता लाना है
 कार्यक्रम में प्राचार्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । संचालन महाविद्यालय के सहायक आचार्य हेम सिंह शेखावत ने किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


अमरसिंहपुरा के लाल क्वार्टर्स ध्वस्त, पुराने मौसम विभाग के जर्जर भवन को भी गिराया*
*संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार लगातार दूसरे दिन हुई कार्यवाही*  
बीकानेर, 28 अक्टूबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार अमरसिंहपुरा के जर्जर लाल क्वार्टर्स को ध्वस्त करने का कार्य शुक्रवार को पूर्ण हुआ।
नगर विकास न्यास के दस्ते ने लगातार दूसरे दिन कार्यवाही करते हुए लगभग 4 बीघा क्षेत्र को ध्वस्त किया। इसके अतिरिक्त आबकारी थाने के पास स्थित पुराने मौसम विभाग के जर्जर भवन को भी गिराकर शुक्रवार को समतल कर दिया गया।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि लाल क्वार्टर्स को ध्वस्त करने से यह क्षेत्र अवांछनीय गतिविधियों से मुक्त हुआ तथा आम जनता को भी इससे राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे नगर विकास न्यास को करोड़ों रुपए की आय होगी तथा इन स्थानों पर आवश्यकता के अनुसार पार्क, स्कूल और जन सुविधा के अन्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। 
इस दौरान न्यास सचिव यशपाल आहूजा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता नरेश जोशी, सहायक अभियंता भव्यदीप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


मरु चित्रकार शिविर 5 नवम्बर से*
*मरु संस्कृति और धोरों का होगा चित्रांकन*
बीकानेर, 28 अक्टूबर। राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा 5 से 7 नवम्बर तक *मरु चित्रकार शिविर* ढोला मारु होटल में आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि शिविर में चित्रकार योगेन्द्र कुमार पुरोहित, शंकर रॉय, अनुराग स्वामी, मोहसिन रजा उस्ता, श्रीवल्लभ पुरोहित, कमल किशोर जोशी, खेमचंद शर्मा, मालचंद पारीक, प्रियंका स्वामी, रवि कुमार शर्मा, अनिकेत कच्छावा, नीलम यादव और रक्षा डांगी (हनुमानगढ़), राजेन्द्र परिहार (चूरू), रजनी वर्मा (श्रीगंगानगर) सहित बीकानेर संभाग के 15 कलाकार भाग लेंगे। हिमानी शर्मा इसकी स्थानीय संयोजक होंगी।
डॉ. हर्ष ने बताया कि मरु चित्रकार शिविर का समय सुबह 10 बजे से सांय 6 बजे तक का होगा। तीन दिवसीय शिविर में 15 कलाकारों द्वारा मरु अंचल की संस्कृति और यहाँ की धरोहर को अपने चित्रों में चित्रित करेंगे। इसकी तैयारी से संबंधित बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई।



Post a Comment

0 Comments