खबरों में बीकानेर
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
उपभोक्ता जागरण मंच का शपथ ग्रहण और मिलन समारोह 30 अक्टूबर को
बीकानेर। उपभोक्ता जागरण मंच - बीकानेर के संस्थापक अध्यक्ष खुशाल चंद व्यास ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विभिन्न पदों पर मनोनयन किया है । मुख्य समन्वयक संतोष पडिहार ने बताया कि राजकुमारी व्यास को मंच का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि अमित व्यास को (मीडिया प्रभाग), मनोज व्यास खाजुवाला को (सदस्यता अभियान) का प्रांतीय संयोजक नियुक्त किया गया है । पडिहार ने बताया कि मंच के शहर जिला उपाध्यक्ष पद पर भूवनेश ओझा व महेंद्र सुथार को मनोनीत किया गया है। रविवार दिनांक 30.10.2022 को सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह सीताराम गेट के सामने ट्रांसफार्मर के पीछे दरगाह भवन जस्सू सर गेट रोड पर होगा।
0 Comments
write views