खबरों में बीकानेर
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
एक वर्ष पहले की प्रयुक्त बिजली पर जनता को अब भरनी पड़ेगी पसीने की कमाई !
जयपुर । राजस्थान डिस्कॉम ने प्रदेश में दीपावली का त्योहार निकलते ही फ्यूल सरचार्ज का झटका बिजली उपभोक्ताओं को दे दिया है। साल 2021-22 के थर्ड क्वार्टर यानी अक्टूबर-नवंबर और दिसंबर 2021 के लिए उपभोक्ताओं पर 21 पैसे प्रति यूनिट की रेट से बिजली बिलों में राशि वसूल की जाएगी। सिर्फ कृषि उपभोक्ताओं पर यह फ्यूल सरचार्ज नहीं
लगेगा। इससे पहले साल 2021-22 के
दूसरे क्वार्टर का फ्यूल सरचार्ज 24 पैसे
प्रति यूनिट की रेट पर बिजली
उपभोक्ताओं से वसूला गया था। प्रदेश में
1 करोड़ 47 लाख बिजली उपभोक्ता हैं।
इनमें से 15.70 लाख कृषि उपभोक्ताओं
पर फ्यूल सरचार्ज नहीं लगेगा। बाकि 1
करोड़ 31 लाख 30 हजार उपभोक्ताओं
पर यह फ्यूल सरचार्ज लगेगा। बिजली
विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री और
डिस्कॉम्स चेयरमैन ए.सावंत ने बताया
कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की तीसरी
तिमाही-अक्टूबर, 2021 से दिसम्बर,
2021 के लिए आरईआरसी की तय
कैल्कुलेशन के आधार पर बिजली
उपभोक्ताओं से वसूली जाने वाली फ्यूल
सरचार्ज की राशि 21 पैसे प्रति यूनिट तय
की गई है। यह राशि पिछली तिमाही यानी
जुलाई, 2021 से सितम्बर 2021 के
बिजली उपभोग पर वसूली जाएगी।
उन्होंने बताया एग्रीकल्चर कनेक्शन के
अलावा बाकी उपभोक्ताओं पर इसका
भार आएगा। फ्यूल सरचार्ज राशि को दो
समान किस्तों में नवंबर और दिसंबर
2022 के बिजली बिलों के जरिए वसूल
किया जाएगा। जबकि कृषि श्रेणी में लगने
वाले फ्यूल सरचार्ज के पैसे को राजस्थान
सरकार भरेगी।
0 Comments
write views