Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर में हजारों टन चारा का अवैध भंडारण, कार्रवाई की जाए - गौशाला संघ


खबरों में बीकानेर



👇

बीकानेर में हजारों टन चारा का अवैध भंडारण, कार्रवाई की जाए - गौशाला संघ







औरों से हटकर सबसे मिलकर




✍️

बीकानेर में हजारों टन चारा का अवैध भंडारण, कार्रवाई की जाए - गौशाला संघ


 पशु चारे के भंडारण और पशु चारा जलाने पर रोक लगाओ

बीकानेर 
       बीकानेर गौशाला संघ ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पशु चारे के भंडारण और पशु चारा जलाने पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि बीकानेर जिले में वर्तमान में मूंगफली, चावल, गवार, आदि का चारा निकल रहा है।  यह चारा सीधा गिट्टी फैक्ट्रियों में,भट्टो पर, जिप्सम की फैक्ट्रियों आदि में जा रहा है। और बीकानेर के पूरे जिले में जगह-जगह चारे का अवैध भंडारण किया जा रहा है। जिस कारण से पशु चारे की किल्लत होने की संभावना है। और चारे के भाव भी बढ़ रहे हैं।


     संगठन के सूरजमल सिंह नीमराणा ने कहा कि इस अवैध भंडारण व अवैध रूप से चारे को जलाने, इकट्ठा करने पर प्रतिबंध लगाकर पशुओं के चारे को मात्र पशुओं के लिए ही उपयोग में लिया जावे, ऐसी व्यवस्था जिला प्रशासन करें। नीमराणा में कहा कि गौशालाओं को छोड़कर,इसका अनाधिकृत भंडारण ना होवे। ऐसा आदेश निकाल कर इस चारे को गिट्टी की फैक्ट्रियों, भट्टों पर, अवैध भंडारण व वितरण को रोका जावे।


     इस अवसर पर संगठन के प्रेम सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रशासन चेक पोस्ट बना कर इसकी जांच करे। बीकानेर में करणी इंडस्ट्रीज एरिया, बीछवाल,खारा,गजनेर औद्योगिक क्षेत्र बीकानेर के आसपास अवैध रूप से बनी जिप्सम गिट्टी, ईंट भट्टों पर यह चारा सप्लाई हो रहा है, उनके पास हजारों टन चारा का अवैध भंडारण कर पड़ा है।

 विशेषकर गुसाईसर जयपुर रोड एरिया,शोभासर पूगल रोड एरिया,कोडमदेसर जयमलसर एरिया, वह कोलायत रोड से खारी गंगापुरा एरिया में बनी फैक्ट्री में इसका भंडारण पड़ा है।


      संगठन के कोडाराम भादू ने कहा कि बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में चारे के अवैध भंडारण भी किए हुए हैं,  सभी पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर पशु चारे को बचाया जावे, ताकि पशुओं के लिए यह काम आ सके। उन्हें सीज करके उन्हें गौशालाओं बड़े पशुपालकों को बाटां जावे। 


      ज्ञापन देने वालो में तेज सिंह  बरजांगसर, हनुमान  बरजांगसर, बद्री  इंद्रपालसर, जगमाल सिंह इंदपालसर, सीताराम, भंवर लाल, प्रेमसुख, मनोज कुमार सेवग, सूरज प्रकाश राव, मोहनलाल साध देशनोक, कानाराम, सुनील व्यास बीकानेर, सीताराम स्वामी, हीरालाल, चांदवीरसिंह, पार्षद अनूप गहलोत आदि गो भक्तों ने भाग लिया। 

           



Post a Comment

0 Comments