खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
🦋

✍️
हल्ले के बोल : बेरोजगारी-महंगाई ‘मोदी सरकार के दो भाई
दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ता जुट गए हैं हल्ला बोलने के लिए। हल्ला बोल कार्यक्रम महंगाई के विरुद्ध है। महंगाई पर नेता बोलेंगे। फिलवक्त जो रैली में मौजूद है वह महंगाई पर कम और पीएम मोदी पर अधिक विचार व्यक्त करने में दिखाई दे रहे हैं। कहने वाले कह रहे हैं - बेरोजगारी-महंगाई ‘मोदी सरकार के दो भाई ।
माहौल महंगाई के विरोध में बनाने की पूरी कोशिश है। माहौल महंगाई के विरोध में सदा से ही रहा है। महंगाई का समर्थन भला कौन करेगा। कांग्रेस ने जनता की नब्ज को देखते हुए ही महंगाई के मुद्दे को मुख्य मुद्दा बनाया है। यह भी सच है कि जनता भी महंगाई महंगाई बोल ही रही है। लेकिन राजनीतिक नजरिए से और बीते दो-तीन वर्षों के हालात को देखते हुए जागरूक जनता महंगाई को वैश्विक स्तर पर आत्मसात करती दिखती है। हालांकि रोष सभी के मन में है। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शाबाशी देनी होगी कि वह मुखर होकर भारत की राजधानी दिल्ली में रविवार को एकत्र हुए हैं। महंगाई के विरुद्ध हल्ला बोल रहे हैं।
महंगाई के महती मुद्दे पर भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस की रामलीला मैदान दिल्ली में बड़ी रैली है। दूसरी ओर कांग्रेस से स्वतंत्र हुए गुलाम नबी आजाद का जम्मू में शक्ति प्रदर्शन है। उनकी पहली जनसभा जम्मू के सैनिक फार्म में है। वे कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे है। हल्ला और हमला की यह युगलबंदी है। आजाद अपनी नई पार्टी की घोषणा भी कर सकते हैं।
कतिपय जानकार शंका से भरे हैं कि राजनीतिक पेच यहीं पर कसा और ढीला नजर आ रहा है। यह रणनीति भी हो सकती है कांग्रेस से अलग होकर आजाद की नई पार्टी कहीं पिछले दरवाजे से कांग्रेस का ही समर्थन तो नहीं करने लगेगी ?

0 Comments
write views