🆔बकाया ऑडिट आक्षेपों का हो समयबद्ध निस्तारण - संभागीय आयुक्त
औरों से हटकर सबसे मिलकर🦋
✍️बकाया ऑडिट आक्षेपों का हो समयबद्ध निस्तारण - संभागीय आयुक्त
बीकानेर, 13 सितम्बर। स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की संभागीय प्रशासनिक समिति की त्रैमासिक बैठक संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन की अध्यक्षता में मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित की गई।
डॉ. पवन ने निर्देश दिए कि बकाया ऑडिट आक्षेपों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो सके, इसके लिए आक्षेपों की ठोस अनुपालना तैयार करवाई जाये। उन्होंने पंचायती राज विभाग एवं स्वायत्तशासी संस्थाओं में लंबित ‘अ‘-‘ब‘ श्रेणी आक्षेपों, न्यायालयों में चल रहे प्रकरणों, बकाया अंकेक्षण शुल्क व गबन प्रकरणों के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की जानकारी ली।
स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग बीकानेर के अतिरिक्त निदेशक अरविन्द बिश्नोई ने संभाग के जिलों के विभिन्न कार्यालयों के बकाया आक्षेपों व निस्तारित किये गये आक्षेपों की जिलेवार अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर संभाग के विभिन्न जिलों के अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments
write views