Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर में बाइक चोरी के मामले थमने का नाम नही ले रहे

खबरों में बीकानेर






🆔बीकानेर में बाइक चोरी के मामले थमने का नाम नही ले रहे













औरों से हटकर सबसे मिलकर🦋





✍️बीकानेर में बाइक चोरी के मामले थमने का नाम नही ले रहे। बाइक चोर पुलिस के भी हाथ नहीं लग रहे। पीबीएम अस्‍पताल, कोठारी अस्‍पताल कचहरी परिसर सहित विभिन्न जगहों से बाइक चोरी की सूचना आए दिन मिल जाती है। हाल ही बाइक चोरी के तीन मामले कोठारी अस्‍पताल, सोनगिरी कुआं और कोडमदेसर से सामने आए हैं।  पुलिस के मुताबिक, पारीक चौक के पृथ्वीराज पुत्र महेश पारीक की बाइक सोनगिरी कुआं क्षेत्र से दोपहर करीब साढे बारह बजे चोरी हो गई। इसी तरह मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी निवासी दीपक व्‍यास पुत्र श्‍याम सुंदर की बाइक कोठारी अस्‍पताल के आगे से चोरी हो गई। वहीं, उस्‍ता बारी निवासी रामसिंह राजपूत की बाइक कोडमदेसर में मेले के दौरान चोरी हो गई। रामसिंह के अनुसार उसने कोडमदेसर में पार्किंग ठेकेदार को शुल्‍क देकर अपनी बाइक जमा कराई थी, लेकिन वो चोरी हो गई। इसकी रिपोर्ट नाल थाने में दी गई है।




Post a Comment

0 Comments