Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रतियोगिता में बीकानेर के शैलेंद्र की बाल कहानी प्रथम

खबरों में बीकानेर





🆔प्रतियोगिता में बीकानेर के शैलेंद्र की बाल कहानी प्रथम














औरों से हटकर सबसे मिलकर🦋





✍️
प्रतियोगिता में बीकानेर के शैलेंद्र की बाल कहानी प्रथम

बीकानेर 
बाल प्रहरी तथा बाल साहित्य संस्थान,अल्मोड़ा, उत्तराखंड द्वारा आयोजित 'गंगा अधिकारी स्मृति बाल कहानी प्रतियोगिता 2022' के लिए नवकिरण सृजन मंच के सदस्य लेखक शैलेन्द्र कुमार व्यास की कहानी को प्रथम पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। प्रतियोगिता के समन्वयक उदय किरौला ने बताया कि निर्णायक समिति ने शैलेन्द्र की कहानी 'आंखे भी है कैमरा' को तीन सौ में से दो सौ चालीस अंक प्रदान किए हैं। शैलेन्द्र को आगामी अक्टूबर माह में ऑनलाइन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। नवकिरण सृजन मंच के अध्यक्ष डॉ. अजय जोशी और शब्दरंग साहित्य एवम कला संस्थान के सचिव राजाराम स्वर्णकार सहित शहर के अनेक साहित्यकारों ने प्रसन्नता जताई है। 





Post a Comment

0 Comments