Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कसीदा कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन


खबरों में बीकानेर



औरों से हटकर सबसे मिलकर





👇






🙏



✍️

 बीकानेर 12 जुलाई 2022 .... 

कसीदा कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन.... 

आज दिनांक 12/ 7/ 2022, हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद की ओर से कसीदा कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का गोपेश्वर बस्ती स्थित पार्थ भवन, और पूगल के आदारी गांव में शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 महिला आर्टिजन को एक माह का कसीदा कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

यह प्रशिक्षण हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के द्वारा विकास आयुक्त (हस्तशिल्प )के सहयोग से किया जाएगा। इस अवसर पर नवीन सुराणा, हस्तशिल्प निर्यातक, आशीष कुमार, अफसर, कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प,  अनुज श्रीवास्तव, प्रबंधक पीएनबी, राजेंद्र बालोटीया, शोधकर्ता आर एसएलडीसी, रमेश सरन, सदस्य ,उर्मूल सीमांत समिति, अमित भार्गव, क्षेत्रीय अधिकारी हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद, स्पेशल गेस्ट गिरिराज खैरीवाल आदि कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे। 

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गोपेश्वर बस्ती गंगा शहर, और पूगल के आदारी गांव में आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह में नवीन सुराणा ने हस्तशिल्प उद्योगों के सतत विकास में डिजाइन की भूमिका से अवगत कराया। 



 कार्यक्रम के अंत में  गिरिराज खेरीवाल ने कार्यक्रम आयोजकों का आभार जताया। 




Post a Comment

0 Comments