Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

अब वर्ष में दो बार होगी डीपीसी, सरकारी कर्मचारी को मिलेगी आगे बढ़ने की राह !


खबरों में बीकानेर



औरों से हटकर सबसे मिलकर


👇


🙏



✍️

अब वर्ष में दो बार होगी डीपीसी, सरकारी कर्मचारी को मिलेगी आगे बढ़ने की राह ! 

जयपुर । राजस्थान में सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को साल में दो बार प्रमोशन के मौके मिलेंगे। रेग्युलर डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी
(डीपीसी) के बाद बचे हुए खाली पद भरने के लिए कमेटी की एक और रिव्यू बैठक हो सकेगी। सीएम अशोक गहलोत ने साल में दो बार डीपीसी की बैठक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रस्ताव के मुताबिक सभी सेवाओं में प्रमोशन से भरे जाने वाले पदों पर अगर रेग्युलर डीपीसी की बैठक 30 सितंबर से पहले
हो जाती है और उसके बाद किसी पोस्ट या कैडर के 15 फीसदी से ज्यादा पद 31 दिसंबर तक खाली हो जाते हैं, तो ऐसे पदों को भरने के लिए डीपीसी की सिफारिशों का रिव्यू किया जा सकेगा। साथ ही उसी फायनेंशियल ईयर में 31
मार्च तक दूसरी बैठक कर पदों को भरा जा सकेगा। प्रदेश में वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल से प्रमोशन का प्रोसेस शुरू हो जाता है। ज्यादातर विभागों में जून-जुलाई तक सालाना तौर पर रेग्युलर डीपीसी बैठक आयोजित कर ली जाती है। डीपीसी में एक अप्रैल की स्थिति में पूरे साल की सभी संभावित वैकेंट पोस्ट्स को शामिल किया जाता है। 

Post a Comment

0 Comments