खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
हरिकृष्ण शर्मा शिमला बने पुन: अध्यक्ष, सूरतगढ़ राजस्थान के श्रीपाल शर्मा बने निर्विरोध महासचिव
ऑल इंडिया रेडियो कैजुअल अनाऊंसर एंड कम्पीयर्स राष्ट्रीय यूनियन (रजिस्टर्ड) की आम सभा एवं कार्यकारिणी चुनाव दिल्ली में सम्पन्न
प्रसार भारती ने कहा कैजुअल हैं आकाशवाणी की रीढ़ की हड्डी
नई दिल्ली
ऑल इंडिया रेडियो कैजुअल अनाऊंसर एंड कम्पीयर्स राष्ट्रीय यूनियन (रजिस्टर्ड) की आम सभा 17-18 जुलाई 2022 को नेहरू युवा केन्द्र, नई दिल्ली में सम्पन्न हुई जिसमें देशभर के 50 से अधिक आकाशवाणी केन्द्रों के सैकड़ों कैजुअल अनाऊंसर और कम्पीयर्स ने भाग लिया। यूनियन के प्रेस सचिव नरेश वर्मा सूरतगढ़ ने बताया कि सर्वप्रथम अध्यक्ष श्रीहरिकृष्ण शर्मा ने सभी का स्वागत किया। उसके बाद महासचिव डाॅ. शबनम खानम ने यूनियन के तमाम पिछले कार्यों की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष अर्चना गोयल ने पिछले आय-व्यय का समस्त लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा और करताप ठाकुर ने आम सभा को संबोधित करते हुए आभार व्यक्त किया। तदुपरान्त विधि अनुसार नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।चुनाव पर्यवेक्षक पुष्पेन्द्र शर्मा, तृप्ता मेहता, समीर गोस्वामी, सुनील चिपडे़ की चार सदस्यीय समिति ने विधि सम्मत चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाई।
आम सभा ने चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से अध्यक्ष पद के लिए श्रीहरिकृष्ण शर्मा शिमला, महासचिव पद के लिए श्रीपाल शर्मा सूरतगढ़,उपाध्यक्ष के 4 पदों के लिए नवीन भारद्वाज कुरूक्षेत्र, हेमन्त भारद्वाज कोटा, संज्ञा टंडन बिलासपुर, रेशमा इन्दुरकर नागपुर, कोषाध्यक्ष पद के लिए राधा पाठक दिल्ली, सचिव पद के लिए अंजू तिवारी वाराणसी, रिजवाना खान बालाघाट, सह सचिव पद के लिए अतुल श्रीवास्तव सागर, दीपेश यादव झालावाड़, संगठन सचिव पद के लिए नरेंद्र कौशिक हिसार, मनोज कुमार सिंह दिल्ली, अतिरिक्त सचिव पद के लिए प्रीति त्यागी दिल्ली, नीरज शर्मा जयपुर और कार्यकारिणी सदस्य नरेश वर्मा सूरतगढ़, सावित्री देवी हिसार, अंजू पांडे दिल्ली को चुना गया व अर्चना गोयल दिल्ली को मनोनीत किया गया।
चारों चुनाव पर्यवेक्षकों ने नवगठित कार्यकारिणी को विधि अनुसार शपथ ग्रहण करवाया। कार्यक्रम का संचालन नवीन भारद्वाज और अंजू तिवारी ने किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरिकृष्ण शर्मा और महासचिव श्रीपाल शर्मा ने लोकतांत्रिक तरीके से शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर सभी का आभार व्यक्त किया।आम सभा के दूसरे दिन प्रसार भारती से महत्वपूर्ण मीटिंग के लिए पुन:निर्वाचित अध्यक्ष हरि कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में महासचिव श्रीपाल शर्मा सूरतगढ, पूर्व महासचिव डाॅ. शबनम खानम, उपाध्यक्ष संज्ञा टंडन, रेशमा इन्दुरकर, कोषाध्यक्ष राधा पाठक, संगठन सचिव मनोजकुमार सिंह, प्रसार भारती के उच्च पदासीन अधिकारी श्री नेगी से प्रसार भारती कान्फ्रेंस हाॅल में मिले और अपनी मांगों से उन्हें लिखित में अवगत करवाया। श्री नेगी सहित ए डी जी लेवल के 7 उच्च अधिकारियों ने कैजुअल की रेगुलाईजेशन पाॅलिसी में कट ऑफ डेट 2022 तक बढ़ाने, आकाशवाणी केन्द्रों को रिले करने से रोककर स्थानीय कार्यक्रमों को बढ़ावा देने, सागर, ओबरा, बीड़, बीकानेर, माऊंट आबू आदि केंद्रो पर कैजुअलस की बंद ड्यूटीयां शुरू करने, फीस बढो़तरी करने जैसी तमाम माँगों पर चर्चा की और एक महीने में सम्पूर्ण समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान श्री नेगी जी ने आकाशवाणी के समस्त जोनल हेड से वर्चुअल मीटिंग की और उन्हें तमाम कैजुअल की बंद ड्यूटी शुरू करने के निर्देश दिए और कहा कि कैजुअल्स आकाशवाणी की रीढ़ की हड्डी है ,चर्चा करके इनकी समस्याओं का समाधान किया जाए।
इस दौरान यूनियन के समस्त सदस्यों ने सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियमितकरण की माँग और अन्य समस्या समाधान के लिए प्रसार भारती कार्यालय के सामने मानव श्रृंखला बनाकर मूक विरोध प्रदर्शन भी किया।प्रदर्शन में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। प्रसार भारती द्वारा समस्त मांगे मान लेने के आश्वासन के बाद तमाम सदस्य अपने गंतव्य स्थान पर लौट गये। आम सभा और मूक विरोध प्रदर्शन में यूनियन के समस्त पदाधिकारियों के अलावा आकाशवाणी दिल्ली, शिमला, कुरूक्षेत्र, अम्बिकापुर, बिलासपुर, नागपुर, वाराणसी, बालाघाट, कोटा, जयपुर, सूरतगढ़, झालावाड़, मथुरा, रोहतक, हिसार, धर्मशाला,पौडी़, बीकानेर, कानपुर, सवाई माधोपुर, बैतूल, सागर, छतरपुर,इन्दौर, बीड़, नांदेड़, परभणी, इम्फाल आदि केन्द्रों से यूनियन के सदस्यों ने भाग लिया।
0 Comments
write views