खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
बीकानेर में चोर ले गए 7 लाख का माल, हजारों नकद
बीकानेर। शहर के बीच बस्ती में चोर लाखों की चोरी कर गए। वो भी ऐसे माहौल में जब लगभग आए दिन चोरी की वारदातें शहरवासियों को चिंता में डाल चुकी है। बीती रात भी नयाशहर थाना क्षेत्र में एक बंद मकान में हुई चोरी की वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक रामपुरा बस्ती की गली नंबर पांच निवासी रामकुमार सारस्वत के मकान से चोर सोने व चांदी के गहनों के अलावा करीब पचास हजार रुपए नगदी भी चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी रामकुमार सारस्वत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 जुलाई की रात को अज्ञात चोर मेरे घर में घुसे और स्टोर रुम के ताले तोड़कर उसमें रखे सोने व चांदी के गहने चुरा ले गए जिसकी अनुमानित लागत करीब साढे सात लाख रुपए है इसके अलावा पचास हजार रुपए नगदी भी चुरा ले गए। मामले की जांच एएसआई रामभरोसी को सौंपी गई है।
0 Comments
write views