Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आभार.. बीकानेर ने रखा संतों का मान : श्रीसरजूदासजी महाराज सवा लाख आहुतियों के साथ श्री नर्मदा महायज्ञ एवं संगीतमय श्री नर्मदा पुराण आयोजन की हुई पूर्णाहुति 108 कन्याओं का हुआ पूजन, विशाल भंडारे के साथ संतों को दी विदाई

खबरों में बीकानेर


आभार.. बीकानेर ने रखा संतों का मान : श्रीसरजूदासजी महाराज


सवा लाख आहुतियों के साथ श्री नर्मदा महायज्ञ एवं संगीतमय श्री नर्मदा पुराण आयोजन की हुई पूर्णाहुति


108 कन्याओं का हुआ पूजन, विशाल भंडारे के साथ संतों को दी विदाई










*औरों से हटकर सबसे मिलकर












✍🏻

आभार.. बीकानेर ने रखा संतों का मान : श्रीसरजूदासजी महाराज
सवा लाख आहुतियों के साथ श्री नर्मदा महायज्ञ एवं संगीतमय श्री नर्मदा पुराण आयोजन की हुई पूर्णाहुति
108 कन्याओं का हुआ पूजन, विशाल भंडारे के साथ संतों को दी विदाई
बीकानेर। मंगलवार को गंगाशहर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम में आयोजित पांच दिवसीय श्री नर्मदा महायज्ञ एवं संगीतमय श्री नर्मदा पुराण आयोजन की पूर्णाहुति की गई। महंत महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज की अगुवाई में इस वृहद कार्यक्रम की पूर्णाहुति के दौरान भगवान सत्यनारायणजी की कथा, 108 कन्याओं का पूजन तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कथा वाचक पं. नितेश बिल्लौरे ने नर्मदा की कथा, महात्म्य व सभी तीर्थों का संक्षिप्त वर्णन किया। पूर्णाहुति यज्ञ में यजमानों ने सवा लाख आहुतियां प्रदान की तथा संतों की विदाई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका व गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल का अभिनन्दन किया गया।

आभार.. बीकानेर ने रखा संतों का मान : श्रीसरजूदासजी महाराज
महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने आयोजन की पूर्णाहुति अवसर पर कहा कि छोटी काशी के रूप में पहचाने जाने वाली बीकानेर नगरी ने हमेशा संत समाज का मान रखा है। परम पूज्य गुरुदेव श्री रामदासजी महाराज द्वारा श्री नर्मदाजी की 3600 किमी पैदल परिक्रमा निकालकर व चातुर्मास कर बीकानेर आगमन पर हिन्दू शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर महाराजश्री का अतुलनीय स्वागत किया। पांच दिवसीय श्री नर्मदा महायज्ञ एवं संगीतमय श्री नर्मदा पुराण के भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ लिया और संतों की सेवा कर बीकानेर का गौरव बढ़ाया।





C P MEDIA








खबरों में बीकानेर







पढ़ते रहें, पढ़ाते रहें




 









Post a Comment

0 Comments