*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
जन कल्याणकारी योजनाओं की समय पर हो क्रियान्विति - मेहरा
संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
🇮🇳
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
क्लिक करें खबर सुनें 👉
👇जन कल्याणकारी योजनाओं की समय पर हो क्रियान्विति-मेहरा संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक बीकानेर, 30 सितम्बर। संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति पहल कर करेंगे ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित ना रह सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि आलोच्य वित्तीय वर्ष में जो लक्ष्य उन्हें आवंटित हुए हैं वे फरवरी तक आवश्यक रूप से पूरे हो। मेहरा ने कहा कि समय पर कार्य होने से कार्य में गुणवत्ता आती है और आवंटित बजट में कार्य सुगमता से पूरा हो सकता हैै। मेहरा बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों के विकास कार्यों और विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा मेघावी छात्रों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप योजना और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना के सभी पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ देने के लिए प्रोएक्टिव होकर कार्य करें। उन्होंने विभाग के अधिकारी से कहा कि कोविड-19 के चलते प्रवासी भी बीकानेर आए हैं, ऐसे में उन सभी को रोजगार मिल जाए इसके लिए श्रम विभाग कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य कर रहा है, साथ ही संभाग में सिलिकोसिस पीड़ित व्यक्तियों को चिकित्सा सुविधा तथा उनके परिवारजनों को मिलने वाला लाभ समय पर मिल जाए यह भी सुनिश्चित करेंगे। संभागीय आयुक्त ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता से कहा कि बीकानेर-जोधपुर-नागौर मार्ग का कार्य निश्चित समय में पूर्ण हो जाए, इसके लिए कार्यकारी एजेंसी के साथ नियमित रूप से मॉनिटरिंग के लिए बैठक करते रहें तथा कार्य का भौतिक सत्यापन करने के लिए कार्य स्थल पर वरिष्ठ अधिकारी जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीकानेर से नागौर के बीच बनने वाले चार आरओबी का कार्य समय पर पूरा हो जाए, इसके लिए अभी से ही संपूर्ण कार्यवाही कर ली जाए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंता से कहा कि पानी की सप्लाई 24 घंटे से हो जाए यह सुनिश्चित करें, साथ ही संभाग में जितने भी हैंडपंप हैं, वे भी क्रियाशील रहे। उन्होंने कहा कि इसी तरह ट्यूबवेल के भी सभी कार्य निश्चित समय सीमा में हो जाए तथा पेयजल की आपूर्ति करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि पानी की सप्लाई डब्ल्यूएचओ के मानदंडों के अनुसार हो। उन्होंने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अभियंता को निर्देश दिए कि श्रीगंगानगर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 2 ट्यूबवेल पर विद्युत कनेक्शन का कार्य होना है, इसे शीघ्र पूर्ण किया जाए। संभागीय आयुक्त मेहरा ने कहा कि संभाग में 21 नगरीय निकाय क्षेत्रों में इंदिरा रसोई योजना बेहतर तरीके से चलें। इनमें भोजन गुणवत्ता पूर्ण मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण करने का कार्य भी निकाय क्षेत्र में बेहतर तरीके से हो तथा प्लास्टिक जब्ती की कार्रवाई की जाए। प्रतिबंधित प्लास्टिक रखने वाले के विरुद्ध सरकारी नियमों के तहत पेनल्टी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर डंपिंग यार्ड के लिए भूमि आवंटित नहीं है, उनके लिए भूमि आवंटन की कार्रवाई शीघ्र करें। अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही संभागीय आयुक्त ने कहा कि बजरी और जिप्सम के अवैध खनन और परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए, इसके लिए माइनिंग डिपार्टमेंट, राजस्व, पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त रुप से आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अगर संभाग में कहीं भी अवैध क्रेशर संचालित हो रहे हैं, तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि ओवर लोडिंग वाहन के खिलाफ चालान काटंे और बसों में ओवरलोड सवारी हो तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही हो। साथ ही बस में यात्रा करने वाले सभी यात्री, चालक और परिचालक ने मास्क लगा रखा है या नहीं इसकी भी जांच आवश्यक रूप की जाए। मेहरा ने कहा कि अगर कोई यात्री बिना मास्क के मिलता है, तो उस पर पेनल्टी लगाई जाए। उन्होंने वन विभाग तथा आईजीएनपी के अभियंताओं से कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर नहर के किनारे लगे पेड़ों की छंटाई का कार्य करें। गुणवत्ता के साथ नहीं होगा समझौता संभागीय आयुक्त ने कहा कि विभिन्न विकास कार्यों का समय-समय पर विभागीय अधिकारी मौके पर निरीक्षण करें और देखें कि निर्माण कार्य में प्रयुक्त समस्त सामग्री मानदंडों के अनुसार है या नहीं ? उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी भी स्थिति में समझौता नहीं किया जाए। 5 हजार कृषि कनेक्शन मार्च तक हो जाए संभागीय आयुक्त ने डिस्काॅम के अभियंता से कहा कि 5 हजार कृषि कनेक्शन मार्च 2021 तक आवश्यक रूप से हो जाए, इसके लिए संभाग के सभी अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाए तथा अक्टूबर से प्रतिमाह इस कार्य की समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि शुभ शक्ति योजना में उपभोक्ताओं के बकाया विद्युत कनेक्शन किए जाएं। उन्होंने कहा कि खरीफ की फसल का समर्थन मूल्य पर खरीद का कार्य समय पर शुरू हो जाए, साथ ही खरीद के समय, स्थान और बारदाने सहित अन्य किसी बात को लेकर परेशानी नहीं होनी चाहिए। किसान को कम समय में उसकी फसल का भुगतान मिल जाए, इसकी व्यवस्था अभी से सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त इंदीवर दुबे, मुख्य अभियंता इंदिरा गांधी नहर परियोजना राकेश कुमार, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग सुधीर माथुर, अधीक्षक अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग दीपक बंसल, संयुक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग शशि शेखर शर्मा, संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग कमल कान्त स्वामी, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं देवेन्द्र चैधरी, अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग गोपाल मिश्रा, अतिरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग डाॅ़ वेनु गोयल, जोनल मुख्य अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम इमत्याज बेग, सहायक अभियन्ता उपेन्द्र मीना, मुख्य वन संरक्षक राजेश कुमार जैन, प्रादेशिक वाहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा, उपायुक्त सिंचाई क्षेत्र धर्मपाल सिंह,श्रम कल्याण अधिकारी गजेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। ---- होम आइसोलेट संक्रमितों की हो नियमित माॅनिटरिंग-मेहता पीबीएम अस्पताल को मिलेंगे 50 जीएनएम बीकानेर,30 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट रहे, इसकी निरन्तर माॅनिटरिंग हो। होम आइसोलेट रोगियों के स्वास्थ्य पर निगरानी के लिए नियुक्त पैरामेडिक स्टाॅफ उन तक पहुंच रहा है या नहीं, इसके बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मेहता ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को कोविड-19 प्रबंधन समीक्षात्मक बैठक में कहा कि नर्सिंग स्टाॅफ प्रतिदिन होम आइसोलेट रोगी से सम्पर्क करे, इस सुनिश्चित किया जाए। कोविड-19 के लिए नियुक्त जोन एरिया मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में भ्रमण कर, व्यवस्थाओं की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशिलिटी में भर्ती रोगियांे अथवा उनके परिजनों द्वारा 181 पर किसी भी प्रकार की शिकायत की जाती है, तो वाॅर रूम में नियुक्त अधिकारी उसका निवारण करवाएंगे। कोविड-नियंत्रण हेतु नियुक्त अधिकारियों की कार्य कुशलता की सराहना करते हुए मेहता ने कहा कि सभी अधिकारी टीम को साथ लेकर, व्यवस्था में और अधिक सुधार के प्रयास करें। जिला कलक्टर ने कोविड-19 रोगियों को आक्सीजन समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और पूछा कि अधिगृहित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट द्वारा समय पर आक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है अथवा नहीं। इस पर सहायक निदेशक औषधि नियंत्रक ने बताया कि सेरूणा स्थित बी.एस.एयर प्रोडक्ट एल.एल.पी प्रोपर रेस्पांेस नहीं कर रहा है। इस पर जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि संबंधित फर्म से सम्पर्क कर, कार्य प्रणाली में सुधार लाने के लिए पाबंद किया जाए। इसके बावजूद अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हो तो संबंधित फर्म के खिलाफ कानून कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। उन्होंने अधीक्षक पीबीएम से कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा की गई आक्सीजन व्यवस्था के अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जयपुर से आक्सीजन के टैंकर की मांग की जाए। उन्होंने कहा कि अधिग्रहित किए गए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट पर निर्भर नहीं रहा जा सकता। अतः पीबीएम अस्पताल प्रशासन विभाग से आक्सीजन के अतिरिक्त टैंकर मंगवाकर, व्यवस्था में सुधार करें। जिला कलक्टर ने सुपर स्पेशिलिटी कोविड-19 केयर सेन्टर सहित जिले में अन्य कोविड-19 केयर सेन्टरों में भर्ती कोरोना संक्रमितों के बारे में फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षक पीबीएम अस्पताल को निर्देशित किया कि कोविड अस्पताल में 10 और अटेन्डेंट नियुक्त किये जाएं। मेहता ने बताया कि पीबीएम अस्पताल को शीघ्र ही 50 जीएनएम अलग से दिए जाएंगे, इससे कोविड-19 सुविधाओं में अधिक सुधार आ सकेगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, एडीएम (सिटी) सुनीता चैधरी, यूआईटी सचिव मेघराज सिंह मीना, जोन एरिया मजिस्ट्रेट ऋषि बाला श्रीमाली, एसीएम बिन्दू खत्री, उपायुक्त निगम मंगलाराम पूनिया, कार्यवाहक अधीक्षक पीबीएम अस्पताल डाॅ.गुंजन सोनी,भू-प्रबंध अधिकारी अर्चना व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीना, समसा के जिला समन्वयक हेतराम सहारण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ---- चार मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलम्बित
बीकानेर, 30 सितम्बर । औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रतक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने विभिन्न अनियमितताएं करने पर चार मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए है। मुटनेजा ने बताया कि एम. एन. हाॅस्पिटल के पास स्थित माँ मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तथा सादुल काॅलोनी स्थित एम. एस. ड्रग हाउस की जांच के दौरान विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं मिली थी, जिस पर संबंधित फर्मों का अनुज्ञापन पत्र 5 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक निलम्बित कर दिया है। इसी तरह रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित माँ चामुण्डा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर में अनियमितताओं के कारण अनुज्ञापन पत्र 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक निलम्बित कर दिया गया है। मुटनेजा ने बताया कि आदर्श काॅलोनी स्थित किरण मेडिकल एण्ड आॅप्टिवल्स में अनियमितताओं के चलते 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक अनुज्ञापन पत्र निलम्बित कर दिया गया है।
✍️
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views