✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
🙏
twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤
🇮🇳
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
बीकानेर सी.एस.चेप्टर की दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट सम्पन्न
खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं ये हमारे सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास का माध्यम हैं जो अच्छा खिलाड़ी होता है वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफल होता है. यह विचार भारतीय कम्पनी सचिव संसथान के बीकानेर चैप्टर द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स मीट के समापन अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर चैप्टर के पूर्व चेयरमैन सी एस अनिमेष सुथार ने प्रकट किये ।श्री सुथार ने कहा की जब आज की युवा पीढ़ी इन्टरनेट और मोबाइल फ़ोन कि दुनिया में लीन होकर घर तक ही सीमित हो रहे हैं वहीं बीकानेर सी एस चैप्टर द्वारा आयोजित स्पोर्टस मीट में खेलों का आयोजन करना स्टूडेंट्स और मेम्बर्स का बढ़ चढ़ कर भाग लेना बहुत सुकून भरा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीकानेर चेप्टर चेयरमैन सी एस. नकुल शर्मा ने कहा कि खेल पेशेवर कुशलता बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हैं.
उन्होने बताया की दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट कि सफलता ने यह सिद्ध कर दिया हैं कि कम्पनी सचिव के रूप में कार्य करने वाले न केवल कानून वर सभी छेत्रों में माहिर हो सकते हैं.चेप्टर कि सेक्रेटरी सी एस नम्रता बाफना ने सफल आयोजन हेतु सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को बधाई दी. इस अवसर पर चैप्टर की वाईस चेयरपर्सन सी एस श्रुति व्यास, चैप्टर की कोषाध्यक्ष सी एस राधा शर्मा, सी एस सुरेंदर कुमार हर्ष, सी एस नन्द किशोर गोयल एवं सी एस नारायण दास डागा ने भी अपने विचार प्रकट किये. इस स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन क्रिकेट प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ़ द मैच सी एस आनंद चुरा और गर्ल्स टीम में प्लेयर ऑफ़ द मैच सी एस मनीषा पाण्डेय रहे साथ ही बैडमिंटन में सी एस नम्रता बाफना और सी एस प्रदक्षिणा गोस्वामी रहे, दोड़ की प्रतियोगता में रूचि सेठिया रही, दुसरे दिन बॉयज कैरम प्रतियोगिता में सी एस आनंद चुरा, रविन्द्र नाथ गोस्वामी प्रथम स्थान पर रहे, गर्ल्स केरम प्रतियोगिता में रूचि सेठिया और रश्मि राठी प्रथम रहे बॉयज की शतरंज प्रतियोगिता में सी एस आनंद चुरा प्रथम गर्ल्स चेस की प्रतियोगिता में आरजू मंत्री रहे इस अवसर पर दोनों दिनों में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अथिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन चैप्टर की वाइस चेयरपर्सन सी एस श्रुति व्यास ने किया.
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
0 Comments
write views