Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए घर-घर स्क्रीनिंग की जा रही है, एक होटल के संदिग्ध कर्मचारी का नमूना जांच के लिए भेजा

 ✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐




 📰


सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤






🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

बीकानेर : 6 मार्च, 2020

कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए घर-घर स्क्रीनिंग शुरू 
होली की रम्मत व कार्यक्रमों में भी देंगे बचाव की जानकारी 
एक और संदिग्ध होटल कर्मचारी का नमूना जांच के लिए भेजा

बीकानेर। शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण हेतु पूरे दिन स्क्रीनिंग व सर्वे कार्य जारी रहे। दो सदस्यीय 60 टीमों ने 4,322 घरों का सर्वे कर 21,610 लोगों को स्क्रीन किया। स्क्रीनिंग में 193 व्यक्ति ए कैटेगरी आईएलआई के पाए गए अर्थात कोई भी संदिग्ध मरीज नहीं पाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने जानकारी दी कि बीसीएमओ बीकानेर डॉ सुरेंद्र चैधरी के नेतृत्व में टीमों द्वारा पर्यटन स्थलों, होटल एवं प्रमुख सार्वजनिक भ्रमण स्थानों के आसपास और घरों में सर्वे किया गया। आमजन व सदर थाने में पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। 
एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहर की प्रमुख होटल्स में विदेशी सैलानियों की स्क्रीनिंग भी जारी रही। चिकित्सकों के कुल 6 दलों द्वारा 6 होटल्स के 243 टूरिस्ट व कार्मिकों की स्वास्थ्य जांच की गई सभी स्वस्थ पाए गए। अच्छी बात यह रही कि पर्यटक पहले से कोरोना वायरस से संबंधित सटीक जानकारी के साथ पहुंचे थे यद्यपि चिकित्सा विभाग द्वारा इन प्रमुख होटल में कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी व बचाव के उपाय संबंधी पोस्टर भी प्रदर्शित कर रखे हैं। इसी बीच सर्दी जुकाम के लक्षण पाए जाने पर एक और होटल कर्मचारी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि होली के अवसर पर  आयोजित होने वाले विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों व रम्मतों के दौरान भी आमजन को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी जाएगी तथा आरआरटी दल स्क्रीनिंग के लिए तैयार रहेंगे। निदेशालय जयपुर द्वारा आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना से संबद्ध निजी अस्पतालों को पत्र भेजकर सामान्य सर्दी जुकाम बुखार के रोगियों को निर्बाध रूप से उपचार जारी रखने संबंधी निर्देश भी जारी किए गए हैं ताकि कोरोना के भय से वे सामान्य जुकाम खांसी के मरीजों के इलाज में आनाकानी ना करें। 








📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓








  























Post a Comment

0 Comments