✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
🙏
twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤
🇮🇳
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
6 मार्च 2020
रोशनी की किरण बनकर दूर किया अंधियारा किरण ने -कामिनी भोजक
बालिका शिक्षा और झुग्गी झोपड़ियों में निशुल्क शिक्षा देने वाली श्रीमती किरण सोनी को "नारी शक्ति सम्मान"
बीकानेर 6 मार्च- मनुष्य जीवन मे लोग अपना और अपने परिवार का कार्य सम्पन करना ही अपना कर्तव्य मानते है लेकिन विरले ही होते है वे इंसान जो स्वयं के अलावा दूसरे घरों को भी सवारते है और रोशन करते है उसमे भी सार्थकता तब और अधिक प्रभावी हो जाती है जब यह कार्य उनके लिए किया जाए जिनको कोई नही पूछता और जिनके लिए यह आम धारणा होती है कि इनके नसीब में यही लिखा है यह उदगार कल्याण फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक ने श्रीमती किरण सोनी को "नारी शक्ति सम्मान" प्रदत्त करते हुए व्यक्त किये| भोजक ने कहा कि श्रीमती किरण सोनी ने इस अवधारणा को तोड़ते हुए उन लोगो के जीवन को प्रकाशमान किया जिनको सिर्फ अंधकार ही नसीब था वास्तव में किरण सोनी नारी शक्ति की वो परिचायक है जो ठान ले उसे पूरा करके ही दम लेती है| सही अर्थों में किरण सोनी ने मनुष्य जीवन के अपने रूप को सार्थक किया है जिसके लिए ग्रंथो में कहा गया है कि परोपकार से बड़ा कोई कार्य नही| भोजक ने कहा कि फाउंडेशन अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आज किरण सोनी को सम्मान देकर खुद को गौरान्वित महसूस कर रही है
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम के तहत आज कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले और सड़कों पर यायावर जीवन जीने वाले बच्चो को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती किरण सोनी को "नारी शक्ति सम्मान" प्रदत्त किया गया
सचिव आर.के.शर्मा ने श्रीमती किरण सोनी के व्यक्तित्व को दर्शाते हुए कहा कि जिस संघर्ष के रास्ते चलकर श्रीमती सोनी ने ना सिर्फ अपने बच्चो को खासतौर से उन बालिकाओं को जो कचरे बीनने का कार्य करते हुए अपने बचपन को स्कूल की जगह सड़को पर व्यतीत कर रही थी उनको निशुल्क पढ़ाया बल्कि 267 से अधिक बच्चो को सरकारी और नामचीन गैर सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाया और आज भी उनके शिक्षण संबंधी सभी कार्यो को उनकी प्रगती को वे ना सिर्फ निरंतर देख रही है बल्कि उनकी बेहतरीन शिक्षा के लिए और भी संसाधन जुटाने का कार्य कर रही है| वे सभी बच्चे और उनके परिजन किरण सोनी को फरिस्ता मानते है वर्तमान में श्रीमती सोनी एक स्वयंसेवी संस्था से जुड़कर केंसर पीड़ित मरीजों की देखभाल करने का कार्य कर रही है
पूर्व कर्मचारी नेता पुरषोत्तम सेवक ने कहा कि श्रीमती किरण सोनी ने यह साबित किया है कि अगर आपमे कुछ करने की हिम्मत है आप को सफल होने से कोई नही रोक सकता और परोपकार से बढ़कर कोई दूसरा कार्य है ही नही किरण सोनी के संघर्ष को कार्य को वे सलाम करते है और उनके सुखद जीवन की मंगलकामना करते है
वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा, कांग्रेस सचिव राहुल जादुसँगत ने श्रीमती किरण सोनी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज अगर हर इंसान जरूरतमंद लोगों की सेवा और उनके उत्थान के लिए कार्य करना प्रारम्भ कर दे तो भारत में दरिद्रता और अशिक्षा जड़ से खत्म हो जाएगी
कार्यक्रम में आभार ज्ञापित करते हुए कन्हैया महाराज ने कहा कि किरण देवी का सम्मान वास्तविकता में सेवा का सम्मान है इस से और भी महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी
इस अवसर पर श्याम सुंदर सोनी,लक्ष्मी देवी,जितेंद्र भोजक, विमल कुमार,संतीश, निशा सहित फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद थे ।
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
0 Comments
write views