✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
🙏
twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤
🇮🇳
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
बीकानेर : 4 मार्च, 2020
कोरोना संक्रमण रोकने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
एक होटल को किया सीज तो अन्य में स्क्रीनिंग बिना चेक इन पर रोक
5 होटल के 83 विदेशी टूरिस्ट की स्क्रीनिंग, 2 सैंपल जांच के लिए भेजे
खांसी-जुकाम रोगी से रखें 6 फुट दूरी: सीएमएचओ
बीकानेर। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर काम कर रहा है। राज्य स्तर से विडियो कांफ्रेंस तो जिला स्तर पर बैठकों के दौर जारी हैं वहीँ एहतियात तौर पर संदिग्धों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है। वीसी में चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में जिला स्तरीय समन्वय व निगरानी समिति का गठन किया गया है जिसमे विभिन्न विभागों के अधिकारीयों को भी शामिल किया गया है। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम द्वारा बैठक बुलाकर विभाग व प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। इसी प्रकार मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा भी 5 विशेषज्ञों की आरआर टीम बना दी गई है जो स्क्रीनिंग के साथ-साथ प्रशिक्षण व जन जागरण का नेतृत्व करेंगे।
बुधवार को सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा के नेतृत्व में होटल गज केसरी को सीज कर नए गेस्ट लेने पर रोक लगा दी गई है। इटली से आया विदेशी टूरिस्ट दल एक रात यहाँ रुक कर गया था जिसके सभी सदस्य जयपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे यहाँ के 17 कार्मिकों को आइसोलेट किया गया है, होटल का फ्युमिगेशन करवाया जा रहा है व दो कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इतालवी टूरिस्ट दल द्वारा उपयोग किये गए कमरों में बाद में रुके अन्य टूरिस्ट को भी उदयपुर पहुँचने पर स्क्रीन किया गया है। इसी प्रकार एक अन्य होटल में इटली से पहुंचे टूरिस्ट दल को गुरूवार को रवाना होने से पहले कहीं घूमने की बजाय होटल में ही रुकने के निर्देश दिए गए हैं। एपिडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह ने बताया कि 5 होटल में रुके 83 विदेशी मेहमानों की स्क्रीनिंग की गई है। जिला स्तर पर 6 टीमो का गठन किया गया है जो प्रतिदिन विभिन्न होटल में आने वाले विदेशी मेहमानों की स्क्रीनिंग करेंगे चिकित्सकों की एनओसी के बाद ही उन्हें होटल में चेक इन की इजाजत मिलेगी।
व्यक्तिगत स्वच्छता और बचाव जरूरी
सीएमएचओ डॉ मीणा ने बताया कि किसी भी प्रकार की संक्रमण से फैलने वाली बीमारी एक सामूहिक जिम्मेदारी है जिसे स्वास्थ्य विभाग सहित आमजनता को अत्यंत गंभीरता से निभाने की आवश्यकता है। किसी व्यक्ति को खांसी-जुखाम-बुखार जैसे लक्षण प्रतीत हो रहे हो तो तुरन्त चिकित्सक की सलाह से उपचार लेना चाहिए। विशेषकर यदि कोई व्यक्ति विदेश से लौटा है या विदेशी नागरिक के संपर्क में रहा है तो उसे और भी सचेत हो जाना चाहिए बचाव के लिए आमजन को भीड़ भाड़ वाले क्षैत्रांे में जाने से बचना चाहिए, खांसते व छींकते समय कोहनी की आड़ या टीशु पेपर या रूमाल से मुंह ढ़कना चाहिए। किसी भी खांसी जुकाम के रोगी से कम से कम 6 फुट की दूरी रखनी चाहिए, बार-बार साबुन से हाथ धोने चाहिए, भरपूर नींद लेना चाहिए, खूब पानी पीना चाहिए तथा पोषक भोजन का सेवन करना चाहिए।
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
0 Comments
write views