✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
🙏
twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤
🇮🇳
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
पीटीईटी-2020 में प्रवेश आवेदन फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि नजदीक
बीकानेर 28 फरवरी, 2020 ।
राजस्थान के समस्त राजकीय एवं निजी षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालयों में आगामी सत्र 2020-2021 में बी.एड (दो वर्शीय) एवं बीए बी.एड/बी.एस.सी (चार वर्शीय) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा पीटीईटी-2020 में आवेदन पत्र का कार्य प्रगति पर हैं। उक्त आवेदन पत्र भरने हेतु अभ्यर्थी ई-मित्र के माध्यम से अथवा ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। परीक्षा शुल्क 500/- ई-मित्र अथवा ऑनलाईन बैंकिंग के माध्यम से जमा करवा सकते हैं। जो इस वर्श अर्हकारी परीक्षा में बैठ रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। किन्तु उनको परीक्षा उपरान्त काऊन्सिलिंग में आवंटित महाविद्यालय में समस्त मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। विस्तृत विवरण हेतु अभ्यर्थी पीटीईटी-2020 की अधिकृत वैबसाईट www.ptetdcb2020.com , और www.ptetdcb2020.org का अवलोकन कर सकते हैं। किसी अन्य भ्रामक/फेक वैबसाईट पर आवेदन न करें। पीटीईटी चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड के डिग्रीधारकों की स्नातक योग्यता के तुल्य है एवं इस डिग्री के पश्चात् छात्र समस्त सम्बन्धित विषयों में स्नातकोत्तर में प्रवेश हेतु पात्र होंगे तथा आई.ए.एस./आर.ए.एस जैसी प्रतियोगी परीक्षा (जिनकी अर्हता स्नातक डिग्री है) के पात्र भी होंगे।
समन्वयक, पीटीईटी डॉ.जी.पी.सिंह ने बताया कि समस्त राजस्थान से आज दिनांक तक बी.ए (दो वर्षीय ) पाठ्यक्रमों की परीक्षा आवेदन पत्र भरने में मात्र 7 दिन शेष हैं और तथा बीए बी.एड/बी.एस.सी (चार वर्शीय) पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश परीक्षा आवेदन की अन्तिम तिथि 02.03.2020 होने के कारण मात्र तीन दिन शेष हैं।
सभी सम्बंधित अभ्यर्थी अन्तिम तिथि का इन्तजार किये बिना शीघ्र ऑनलाईन आवेदन करें।
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
0 Comments
write views