Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 विधायक बिश्नोई ने साठिका, नोखा के दलितों के 42 सहित 75 मकानों के तोड़ने और संबंधित परिवारों के पुनर्वास का मामला विधानसभा में फिर उठाया

 ✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐



 📰


सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤






🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️



नोखा । 28 फरवरी 2020 । 
राज्य विधानसभा में विभिन्न विभागों राजस्व, जिला प्रशासन, प्रशासनिक सेवाए, पेंशन एवं अन्य सेवानिवृति लाभ से सम्बंधित मांग पर  नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज कटौती प्रस्ताव के माध्यम से अवगत करवाया । 
श्री बिश्नोई ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र, नोखा के राजस्व गांव साठिका में गौचर भूमि में वर्षो से बसे 75 से अधिक घरों को बेरहमी से तोड़ दिया गया, उनमें 42 घर दलित परिवारों के थे । पीड़ितों के पुर्नवास हेतु लम्बित भू -आवंटन की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की । इसके अलावा बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में गोरक्षनाथ बस्ती व वीर तेजा कॉलोनी वासियो को अतिक्रमण के नाम पर बेघर करने पर पुनर्वास करने की मांग की । 
श्री बिश्नोई ने विधानसभा क्षेत्र, नोखा में प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय को गिरदावर सर्किल बनाने व प्रत्येक गांव को पटवार सर्किल बनाने की मांग और रिक्त पदों को भरने की मांग की । 
                    श्री बिश्नोई ने विधानसभा क्षेत्र नोखा में नए राजस्व गांव बनाने और पांचू पंचायत समिति पर उप तहसील/तहसील कार्यालय खोलने की मांग की ।  राजस्व गांवों में आबादी भूमि विस्तार के लिए अन्यत्र उपलब्ध अराजीराज व सिवायचक भूमि को गौचर/ओरण की क्षतिपूर्ति के रूप में सेटअप पार्ट के जरिये भू रूपांतरण कर आबादी भूमि का विस्तार करने तथा वर्तमान में अराजीराज व सिवायचक भूमि पर बसे परिवारों को पट्टे जारी करने की बात रखते हुए इस कार्य हेतु जिला कलेक्टर को अधिकृत करने की मांग की ।
श्री बिश्नोई ने मांग करते हुवे कहा कि आरपीएससी अपना नियमित भर्ती का कलेंडर जारी करने और तय समय मे भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की बात की । प्रदेश में वृद्धावस्था व विधवा पेंशन बढ़ाने की मांग की । सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बकाया पेंशन जारी करने की मांग की ओर प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की । 
श्री बिश्नोई ने जिला मुख्यालय पर कलेक्टर के अतिरिक्त कार्यभार को कम करने हेतु एक और पद कलेक्टर (विकास) का अतिरिक्त पद सृजित करने, जिला प्रशासन में कार्यरत विभिन्न अधिकारियों द्वारा प्रशासनिक कार्याें में अत्यधिक व्यस्त रहने से जनता के कार्यों/मुकदमों को निपटाने में समय तय करने और जिला प्रशासन में ज्यूडीशियल एवं एक्जीक्यूटिव कार्याें की प्रशासनिक व्यवस्था अलग-अलग कर मुकदमों का शीघ्र निपटारा कराने की मांग की । इसके अलावा नोखा में चल रहे जिला परिवहन कार्यालय को स्वंय का सरकारी भवन बनाकर उसमें संचालित करवाने की मांग की ।



नोखा । 28 फरवरी 2020 । 
नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला से व्यक्तिशः मिलकर कल बजट भाषण के उत्तर में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नोखा नहरी पेयजल परियोजना की रिवाइज्ड डीपीआर बनाने की घोषणा करने पर बधाई दी और आभार जताया




📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓








  























Post a Comment

0 Comments