✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
🙏
twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤
🇮🇳
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
प्रतिद्वंद्वी बिहारीसिंह को हराया 18 मतों से, समर्थकों ने मनाई खुशिया
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
बार में फिर अजय पुरोहित अध्यक्ष का दरबार
प्रतिद्वंद्वी बिहारीसिंह को हराया 18 मतों से, समर्थकों ने मनाई खुशिया
बीकानेर। बार एसोसियेशन बीकानेर के
चुनाव शुक्रवार को गहमागहमी भरे वातावरण में संपन्न हुए
जिसमें सर्वाधिक 632 मत प्राप्त कर अजय कुमार पुरोहित
बार एसोसियेशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। अजय पुरोहित ने
अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी बिहारी सिंह को 18 मतों से
पराजित किया। अजय कुमार पुरोहित को 632 और बिहारी
सिंह को 614 मत प्राप्त हुए। एक अन्य प्रत्याशी विवेक शर्मा
को 191 वोट हासिल हुए। चुनाव अधिकारी अविनाश चन्द्र
व्यास ने बताया कि कुल 1725 मतदाताओं में से 1440 ने
मताधिकार का प्रयोग किया। तीन वोट रद्द हो गये व मत
1437 पड़े। चुनाव अधिकारी ने शांति पूर्वक चुनाव संपन्न
कराने के लिए सभी का आभार जताया तथा सहयोगी
चन्द्रप्रकाश कुकरेती, सोमदत्त पुरोहित, राधेश्याम सेवग, मदन
गोपाल व्यास, विनोद पुरोहित, राकेश रंगा, रोहित खन्ना,
विजयपाल शेखावत, सतपाल शेखावत का भी आभार व्यक्त
किया। मतदान में वयोवृद्ध अधिवक्ताओं से लेकर नये बने
अधिवक्ताओं ने भी भाग लिया।
जीत के बाद जमकर मनाया जश्न
निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट अविनाश चंद्र व्यास की
ओर से जीत की अधिकारिक घोषणा के साथ ही पुरोहित के
समर्थकों में खुशी छा गई। समर्थक अधिवक्ताओं ने पुरोहित को
कंधों पर उठा लिया और ढोल की थाप पर नाचने लगे। इसी
दौरान समर्थक अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर
खुशी का इजहार किया।कोर्ट परिसर में रही चहल-पहल बार
एसोसिएशन के चुनाव के चलते शुक्रवार को अधिवक्ताओं का
खासा उत्साह रहा। दिनभर कोर्ट परिसर में चहल-पहल रही।
जिन अधिवक्ताओं का मतदाता सूची में नाम नहीं था, वे भी
चुनाव में सक्रिय नजर आए।
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
0 Comments
write views