Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पीडि़त महिलाओं, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों, बालक-बालिकाओं, दिव्यांगों को तकाल मिले राहत-गुता

बीकानेर, 26 अप्रैल। जिला कलटर अनिल गुता ने कहा कि पीडि़त महिलाओं, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों, बालक-बालिकाओं, दिव्यांगों को तकाल राहत पहुंचाते हुए, संबंाित दोषियों के विरूद्घ कड़ी कार्यवाही की जाए।
       जिला कलटर गुरूवार को कलट्रेट सभागार में महिला अािकारिता, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक याय एवं अािकारिता सहित विभिन विभागों की प्रगति समीक्षा बैठक को सबोाित कर रहे थे। इस दौरान पुलिस आीक्षक सवाई सिंह गोदारा भी मौजूद थे।
मिली राहत- बैठक में बताया गया कि पीबीएम अस्पताल स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर में सितबर 2017 से अब तक कुल 35 प्रकरा प्रात हुए, जिनमें 18 प्रकराों में समझौता करवाया गया व 17 प्रकरा प्रक्रियााीन हैं। महिला सुरक्षा एवं सलाह केद्र के तहत अपैै्रल 2017 से मार्च 2018 तक कुल 239 प्रकरा प्रात हुए, जिनमें से 209 प्रकराों का निस्तारा कर संबंाित महिलाओं को राहत पहुंचाई गई तथा 30 प्रकरा प्रक्रियााीन हैं।
समेकित बाल संरक्षा योजना- बैठक में बताया गया कि बाल एवं सप्रेषा गृह के तहत वर्तमान में 4 उपेक्षित बालक आवासित हंै व विाि से संार्षरत 6 बालक हंै। बालिका गृह की तीन बालिकाएं विद्यालय जा रही हैं। विशेष दाक ग्रहा एजेंसी (एसएए) में 8 बालिकाएं प्रवेशित हैं। बैठक में बाल कल्याा समिति के अयक्ष वाई के शर्मा ने बाल एवं सप्रेषा गृहों में होमगार्ड के और जवान लगाने की मांग की। शर्मा ने बताया कि बाल कल्याा समिति के तहत जनवरी से मार्च 18 के दौरान 33 प्रकराों का निस्तारा किया गया व 19 प्रकरा लबित हंै। चाइल्ड लाइन के तहत इस वर्ष अब तक 8 बचों को चिकिसकीय सहायता दी गई, 49 बचों को अयाचार से बचाया गया, साथ ही 24 बचों को भावनामक मदद व मार्गदर्शन दिया गया।
मुयमंाी राजाी योजना- योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जून 2016 से 20 अप्रैल 2018 तक जिले में संस्थागत प्रसवों के मायम से कुल 39 हजार 784 जीवित बालिकाएं हैं। योजना के तहत अब तक कुल 36 हजार 624 बालिकाओं हेतु चैक व सेंशन जारी कर 9.15 करोड़ रूपए व्यय किए गए हैं।
लोकल लेवल कमेटी- इसके अंतर्गत मानसिक मंदता, ऑटिम, प्रमस्तिष्क अंगाात तथा बहुविकलांगता से ग्रसित  दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं से लाभावित करने पर चर्चा की गई। सामाजिक याय एवं अािकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपायाय विशेष योयजन शिविर के तहत अब तक मानसिक मंदता वाले 3 हजार 297 दिव्यांगों का, ऑटिम वाले 174, प्रमस्तिष्क अंगाात के 1 हजार 09 तथा बहुविकलांगता से ग्रसित 451 दिव्यांगों का पंजीकरा किया गया। जिला कलटर ने सभी पंजीकृत दिव्यांगों को तकाल नि:शतता प्रमाा पा जारी करने के निर्देश दिए।
महिला एवं बाल विकास- बैठक में बताया गया कि प्राानमंाी मातृ वंदना योजना के तहत 4 हजार 734 आवेदन प्रात हुए, इसके तहत 10 लाख 54 हजार रूपए की राशि वितरित की गई। जिले में संचालित 1 हजार 438 आंगनबाड़ी केद्रों में से 764 का औचक निरीक्षा किया गया। 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग में 78 हजार 994 बचों का वजन लिया गया, जिनमें से 70 हजार 242 बचे सामाय वजन के व 8 हजार 748 बचे अंडरवेट पाए गए। मुयमंाी बजट ाोषाा वर्ष 2016-17 के तहत मरमत व सुदृढ़ीकरा के विाीय स्वीकृति प्रात 64 कार्य प्रारभ कर दिए गए हैं।
अनुजा निगम- अनुजा निगम द्वारा वर्ष 2017-18 में अनुसूचित जाति पोप योजना के तहत 350 प्रार्थना पा स्वीकृत किए गए, जिनमें 270 पुरूष व 80 महिलाएं है। राष्ट्रीय निगम योजना में कुल 24 व्यतियों को लाभावित किया गया।
        बैठक में सामाजिक याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, महिला अािकारिता की सहायक निदेशक मेाा रतन, सीएमएचओ डॉ देवेद्र चौारी, एडीईओ सुनील बोड़ा, आीक्षक बालिका गृह कविता स्वामी, सीडीपीओ शति सिंह व रामप्रसाद हर्ष, बाल कल्याा समिति सदस्य अरूाा भार्गव सहित विभिन अािकारी  उपस्थित थे।
- मोहन थानवी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ