Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एसआईआर: औद्योगिक इकाई प्रभारियों, श्रमिकों और परिजनों के गणना प्रपत्र होंगे ऑनलाइन, जिला उद्योग संघ परिसर में विशेष शिविर गुरुवार से




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
12 नवंबर 2025 बुधवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

एसआईआर: औद्योगिक इकाई प्रभारियों, श्रमिकों और परिजनों के गणना प्रपत्र होंगे ऑनलाइन, जिला उद्योग संघ परिसर में विशेष शिविर गुरुवार से




https://bahubhashi.blogspot.com

एसआईआर: औद्योगिक इकाई प्रभारियों, श्रमिकों और परिजनों के गणना प्रपत्र होंगे ऑनलाइन, जिला उद्योग संघ परिसर में विशेष शिविर गुरुवार से

बीकानेर, 12 नवम्बर। मतदाता सूचियों के विशेष ग्रहण पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों और संस्थानों में कार्यरत एवं निवासरत मतदाताओं के गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरवाए जाएंगे। इसके लिए औद्योगिक क्षेत्रों में गुरुवार से आगामी आदेशों तक शिविर लगाए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने विभिन्न सूचना सहायकों को इन शिविरों में रहकर गणना प्रपत्र ऑनलाइन करने के लिए निर्देशित किया है। शिविरों की शुरुआत गुरुवार को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ कार्यालय से होगी। इस दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नियुक्त कार्मिकों के अलावा संघ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान संबंधित क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों के संचालकों, वहां कार्यरत श्रमिकों एवं उनके परिजनों को आमंत्रित जाएगा तथा गणना प्रपत्र ऑनलाइन किए जाएंगे।
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक आयोजित होने वाले शिविरों में मतदाताओं को अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड तथा दस्तावेजों से जुड़े मोबाइल नंबर सहित आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवानी होगी। सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि जिला उद्योग संघ द्वारा उद्यमियों को सूचित किया गया है। संघ द्वारा अधिक से अधिक गणना प्रपत्र ऑनलाइन करने का प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments