Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भगवान बिरसा मुंडा जयंती ब्लॉक स्तरीय शिविरों में पहुंचे 6,211 लाभार्थी




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
12 नवंबर 2025 बुधवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

भगवान बिरसा मुंडा जयंती ब्लॉक स्तरीय शिविरों में पहुंचे 6,211 लाभार्थी




https://bahubhashi.blogspot.com

भगवान बिरसा मुंडा जयंती ब्लॉक स्तरीय शिविरों में पहुंचे 6,211 लाभार्थी

बीकानेर, 12 नवंबर। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष में जिले भर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। जिले के 9 ब्लॉक के 9 अस्पतालों में आयोजित इन शिविरों में 6,211 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित इन शिविरों में विभिन्न रोगों की जांच, स्क्रीनिंग, टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जन जागरूकता, प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, निशुल्क जांच व निशुल्क दवा वितरण जैसी सेवाएं उपलब्ध करवाई गई। शिविरों में 30 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की एनसीडी स्क्रीनिंग यानी कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप व कैंसर को लेकर शुरुआती जांच की गई। स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य संदेशों के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने एवं रोगों की रोकथाम के लिए प्रेरित किया गया। शिविरों के दौरान भगवान बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को भी याद किया गया। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल नोखा में कुल 1,130, उप जिला अस्पताल श्री डूंगरगढ़ में 1026, सीएचसी देशनोक में 916, पांचू में 412, लूणकरणसर में 662, उप जिला अस्पताल कोलायत में 632, खाजूवाला में 495 व उप जिला अस्पताल पूगल में 540 लाभार्थियों ने लाभ लिया।

Post a Comment

0 Comments