औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
2 नवंबर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
राजस्थान : एक मंच पर आ खड़े हुए प्राइवेट स्कूलों के 12 संगठन
10 प्रमुख मुद्दों पर विशद चर्चा - परिचर्चा कर उनमें से शुरूआत 5 मुद्दों से किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया
राजस्थान : एक मंच पर आ खड़े हुए प्राइवेट स्कूलों के 12 संगठन
10 प्रमुख मुद्दों पर विशद चर्चा - परिचर्चा कर उनमें से शुरूआत 5 मुद्दों से किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया
बीकानेर सहित कुल 39 प्रतिनिधियों को मिले दायित्व-पद
गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के 12 संगठनों ने संयुक्त फोरम "प्राईवेट स्कूल्स फेडरेशन" का किया गठन
फेडरेशन के सचिव का दायित्व पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल को मिला
बीकानेर । सरकार द्वारा प्राईवेट स्कूल्स के साथ लगातार किए जा रहे भेदभाव हटवाने एवं प्राईवेट स्कूल्स के हितों के लिए एकजुटता के साथ संघर्ष करने हेतु राजस्थान के गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के राज्य स्तरीय 12 संगठनों ने स्वच्छ शिक्षा क्रांति मिशन के अंतर्गत एक साथ आकर संयुक्त फोरम "प्राईवेट स्कूल्स फेडरेशन" का गठन सर्वसम्मति से किया है। फेडरेशन के सचिव गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस फेडरेशन द्वारा प्राईवेट स्कूल्स की ज्वलंत समस्याओं का समाधान करवाने के सार्थक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जयपुर के होटल ग्रांड सफारी में 12 संगठनों के प्रतिनिधियों की हुई मैराथन मिटिंग में 10 प्रमुख मुद्दों पर विशद चर्चा - परिचर्चा कर उनमें से शुरूआत 5 मुद्दों से किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। अवकाश के अधिकार के लिए, टी सी के अधिकार के लिए, आरटीई की यूनिट कॉस्ट में वृद्धि करने तथा बकाया भुगतान कराने के लिए, फीस एक्ट की विसंगतियों को दूर कराने एवं डमी स्कूल्स व कोचिंग्स पर नकेल कसवाने के लिए कार्य योजना बनाकर संघर्ष एवं सार्थक प्रयास करने के फैसले लिये गये। फेडरेशन की अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने बताया कि इस फेडरेशन में स्वयं सेवी शिक्षण संस्था संघ, राजस्थान प्राईवेट एज्यूकेशन महासंघ, प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा), स्कूल क्रांति संघ, स्कूल वेलफेअर एसोसिएशन, राजस्थान (स्वराज), इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन एंड वेलफेयर सोसाइटी, प्राईवेट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी, प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन, स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संरक्षण समिति, न्यू आल राजस्थान स्कूल एसोसिएशन एवं गैर सरकारी विद्यालय वेलफेअर संगठन इत्यादि राज्य स्तरीय संगठनों ने कॉमन मुद्दों पर एक साथ संघर्ष करने की सहमति दी है। इनके अलावा प्राईवेट स्कूल्स के राष्ट्रीय संगठन नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस (निसा) के राजस्थान इकाई ने भी इस फेडरेशन में शामिल होने के लिए सहमति दी है। फेडरेशन के कोषाध्यक्ष हरभान सिंह कुंतल ने बताया कि इस अवसर पर 7 सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, 7 सदस्यीय एडवाइजरी बोर्ड एवं 25 सदस्यीय प्रबन्धकारिणी केे गठन सर्वसम्मति से किए गए। 7 सदस्यीय बोर्ड आफ डायरेक्टर्स में स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ के प्रदेश अध्यक्ष एल. सी भारतीय, जयपुर, राजस्थान प्राईवेट एज्यूकेशन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश शर्मा, अजमेर, इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र कर्णावट, राजसमंद, प्राईवेट स्कूल वेलफेअर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संजय शर्मा, कोटा, प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेश गुप्ता, कोटा, स्कूल वेलफेअर सोसाइटी (स्वराज) के प्रदेश महासचिव डॉ. मुकेश माण्डन, जोधपुर एवं नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस - निसा के प्रदेश प्रभारी डॉ. दिलीप मोदी, झुंझुनू रहेंगे। गोपीदास रामावत, पाली, बाबूलाल जुनेजा, हनुमानगढ़, विलियम डिसूजा, उदयपुर, रेणुदीप गौड़, भरतपुर, विनेश शर्मा, नागौर, डॉ. रामवीर सिंह डागुर, भरतपुर एवं सुभाष स्वामी, बीकानेर एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य चुने गए हैं।
इस दौरान चुनी गई सर्वसम्मत प्रबन्धकारिणी में स्कूल क्रांति संघ की प्रदेश अध्यक्ष हेमलता शर्मा, जयपुर को अध्यक्ष, प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल, बीकानेर को सचिव एवं स्कूल वेलफेअर एसोसिएशन (स्वराज) के प्रदेश अध्यक्ष हरभान सिंह कुंतल, भरतपुर को कोषाध्यक्ष चुना गया है। दिलीप पोखरना, चित्तौड़गढ़, भूपराम शर्मा, जयपुर, अमित सोगानी, जयपुर, एवं डॉ. अनिल धानुका, सूरतगढ़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया है। उपाध्यक्ष पद के लिए भरत कुमार भाटी, ब्यावर, के. एन. भाटी, जालौर, मदनलाल वर्मा, झालावाड़, शिवहरि शर्मा, नाथद्वारा का चयन किया गया है। इसी तरह से सह सचिव के पद के लिए जय शंकर त्रिवेदी, पाली, लोकेश जैन, देवली, डॉ. आनन्द थोरी, बाड़मेर एवं लोकेश कुमार मोदी, बीकानेर को चुना गया है।
जितेंद्र अरोड़ा, ब्यावर, बाल सिंह राठौड़, बाड़मेर, हनुमान सिंह रावत, अजमेर, रिसालसिंह पायल, झुंझुनू, विनोद कुमार पटसारिया, धौलपुर, श्याम लाल बिडियासर, नागौर, सीमा शर्मा, जयपुर, अर्जुन देवलिया, भीलवाड़ा, भगवान स्वरूप शर्मा, अलवर एवं सन्जू देवी, चूरू कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं। फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप पोखरना के मुताबिक शीघ्र ही एक मिटिंग का आयोजन किया जाएगा और राजस्थान के सभी जिलों के लीडर्स को फेडरेशन में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा।





0 Comments
write views