औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
 30 अक्टूबर 2025 गुरुवार 
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर : पटवारी और ई-मित्र संचालक रिश्वत लेते धरे गए 
बीकानेर 30 अक्टूबर 2025 गुरुवार । बीकानेर में एसीबी ने  कार्रवाई करते हुए एक पटवारी और एक ई-मित्र संचालक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला पांचू का है और कृषि भूमि पर लगे बिजली टावर के मुआवजे संबंधित है। जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई जिसके तहत पटवार मंडल पांचू तहसील के पटवारी अम्बालाल मीणा और महादेव ई-मित्र संचालक श्रीराम जाट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई की शुरुआत परिवादी द्वारा एसीबी को शिकायत देने से हुई थी। जिसके बाद आज शिकायत के सत्यापन के लिये एसीबी की टीम ने कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि चौथी किश्त 50,000 रूपये जारी करने के लिए पटवारी अम्बालाल मीणा द्वारा रिपोर्ट तैयार करने के एवज में 4,000 रिश्वत मांगी जा रही थी। रिश्वत की राशि ई-मित्र संचालक श्रीराम जाट के माध्यम से ली जानी थी।डीआईजी पुलिस बीकानेर भुवन भूषण यादव के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की। ई-मित्र संचालक द्वारा परिवादी से रिश्वत प्राप्त करते ही, दोनों को रंगे हाथों धर लिया गया। अतिरिक्त महानिरीक्षक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
तहलका न्यूज बीकानेर 





 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
 
 
 
 
 
0 Comments
write views