मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
15 अक्टूबर 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
पुलिस थाना हरसौरा की बड़ी कार्रवाई: हार्डकोर अपराधी विक्रम उर्फ विक्की गिरफ्तार
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पुलिस थाना हरसौरा ने संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे एक विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने जानकारी दी कि 14 अक्टूबर 2025 को हरसौरा पुलिस ने हार्डकोर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण और गिरफ्तारी
* पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी में विक्रम खटोटी अपने साथियों के साथ अवैध हथियारों के साथ बानसूर की तरफ से आ रहा है।
* इस सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन आरोपी ने नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी भगा दी।
* पुलिस द्वारा पीछा करने पर, खेत का रास्ता संकरा होने के कारण आरोपी वाहन को बीच में छोड़कर भागने लगे।
* पुलिस ने एक व्यक्ति, विक्रम उर्फ विक्की पुत्र माडाराम, को पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
बरामद सामान
आरोपी के कब्जे से निम्नलिखित वस्तुएं जब्त की गई हैं:
* एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस।
* "हीर रांझा" ब्रांड की देसी शराब की एक पेटी।
* घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी (रजिस्ट्रेशन नंबर RJ14 UH 8630)।
* दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन।
आपराधिक रिकॉर्ड और दर्ज मामला
* विक्रम उर्फ विक्की एक हार्डकोर अपराधी है और थाना हरसौरा का हिस्ट्रीशीटर है।
* उसके खिलाफ पहले से हत्या, लूट, डकैती, मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे कई मामले दर्ज हैं।
* इस मामले में, आरोपी के खिलाफ प्रकरण संख्या 185/25 के तहत BNS की धारा 111(2)(b), आर्म्स एक्ट की धारा 3/25, और एक्साइज एक्ट की धारा 19/54 में मामला दर्ज किया गया है।
यह पूरी कार्रवाई महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज, राहुल प्रकाश IPS और जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई IPS के निर्देशों के तहत की गई।
0 Comments
write views