मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
14 अक्टूबर 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर : वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
बीकानेर, 14 अक्टूबर। वरिष्ठ पत्रकार स्व. अशोक माथुर की प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार को स्मॉल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया की बीकानेर इकाई की ओर से सूचना केंद्र सभागार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई।
श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा ने कहा कि अशोक माथुर ने पत्रकारिता को सच्चाई, निष्पक्षता और समाज सेवा का माध्यम बनाया। उनके संस्थान से कई नए पत्रकार निकले। वे पत्रकारिता के पाठशाला थे।
जनसंपर्क कार्यालय के उप निदेशक डॉ. हरि शंकर आचार्य ने कहा कि माथुर ने सही मायनो में पत्रकारिता को जिया। वे सिद्धांतों की पत्रकारिता के पक्षधर थे। युवा पत्रकारों को उनका अनुसरण करना चाहिए।
बृज मोहन रामावत ने कहा कि अशोक माथुर ऐसे पत्रकार थे, जो समाज की नब्ज़ पहचानते थे। उन्होंने सदियों जनहित की आवाज़ उठाई। अन्याय के खिलाफ कलम चलाई और सच के साथ खड़े रहे।
श्री बाबू सिंह ने स्व. माथुर के साथ बिताए संस्मरण सुनाए और कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र के अजातशत्रु थे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष पुरोहित ने कहा कि उनकी पत्रकारिता में भय और पक्षपात को स्थान नहीं था। वे जनसरोकार की पत्रकारिता करते। उनका नैतिक साहस अनुकरणीय था।
महासचिव गिरिराज हर्ष ने कहा कि माथुर एक निडर पत्रकार थे। वे व्यवस्था से प्रश्न पूछने से कभी परहेज नहीं रखते। इस दौरान वी डी व्यास, मोहन थानवी, निर्दोष व्यास, अशोक प्रेमी, विकास, खेराजाराम, रोहित शर्मा, मोहन कड़ेला, महिका महर्षि, राजेंद्र भार्गव तथा राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व सचिव पृथ्वीराज रतनू आदि मौजूद रहे।
0 Comments
write views