मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
14 अक्टूबर 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर में रिटायर्ड बैंकर्स का राष्ट्रीय अधिवेशन 26 को
ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाईज एसोसियेशन की 12वां राष्ट्रीय अधिवेशन बीकानेर जिला उद्योग संघ के सभागार में 26 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है । सचिव आर के शर्मा ने बताया कि संगठन की बीकानेर यूनिट द्वारा इस आयोजन की तैयारियों हेतु एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल पंचारिया व जिलाध्यक्ष भूदेव शर्मा के निर्देशन में आहूत की गई । सीनियर सिटीजन मनोरंजन केन्द्र में संपन्न बैठक में आने वाले प्रतिनिधियों की आवास, भोजन, भवन सज्जा, विषय वस्तु व एजेण्डे पर चर्चा करते हुए कमेटियों का गठन किया गया । स्वागत समिति व मंच सज्जा कमेटी में एस पी सोबती, सुरेश शर्मा, सैयद मुश्ताक अली व सुनील गुप्ता को शामिल किया गया । भोजन व्यवस्था का प्रभार के एन जोशी, रामेश्वर सुथार, डी एल भटेजा व आर डी हर्ष को सौंपा गया पंजीयन हेतु माणक सुथार, रवि राजवंशी, एस एल टेलर, कमल आर्य व सी के शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई । आवासीय व्यवस्था हेतु आर के श्रीमाली, आनंद शुक्ला, जे पी वर्मा व कमलचंद तंबोली के नाम तय किये गये । उल्लेखनीय है कि इस अधिवेशन में विभिन्न प्रांतों के प्रतिनिधियों के अलावा जोधपुर, अजमेर, नागौर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, दिल्ली, मुम्बई के प्रतिनिधि भी शामिल होगें । बैठक में के आर उपाध्याय, एस एस जोशी व अविनाश गोयल ने भी विचार व्यक्त किये ।
0 Comments
write views