पंच दिवसीय दीपोत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
19 अक्टूबर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ने किया चिकित्सा संकुल का अवलोकन, पारिजात का पौधा लगाया
बीकानेर, 19 अक्टूबर। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रानी बाजार क्षेत्र में संचालित चिकित्सा संकुल का रविवार को अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद, यूनानी और योग से उपचार की सुविधाएं मुहैया करवाई का रही हैं। उन्होंने कहा कि संभव्यतया यह राजस्थान का इकलौता स्वास्थ्य केंद्र होगा, जहां प्रतिदिन पांच सौ से अधिक मरीज चिकित्सा लाभ ले रहे हैं। उन्होंने इसकी सराहना की और कहा कि परदेशियों की बगीची, मुक्तिधाम समिति द्वारा इसका अच्छा प्रबंधन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यहां समस्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिनमें चिकित्सक, दवा और जांच के कार्य जनहित में निशुल्क हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने धन्वंतरि योग उद्यान में पारिजात का पौधा लगाया। व्यवस्थापक दिनेश वत्स ने अन्य व्यवस्थाओं के बारे में बताया।
प्रबंधक राजीव शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इसे सराहा और 'चिकित्सा आपके द्वार' के तहत प्रदेश के अन्य स्थानों पर इसे लागू करने का सुझाव दिया और कहा कि इससे आमजन को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। यह राज्य में एक रॉलमॉडल के रूप में उभरे, इसका संपूर्ण प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर श्याम पंचारिया, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, गुमान सिंह राजपुरोहित, अशोक बोबरवाल, डॉ. अशोक सुथार, डॉ. इन्द्रा भादू, डॉ.सौम्या यादव, डॉ.गीता महाजनी, डॉ.विजेन्द्र बिनावरा सहित मनोज कल्ला, जितेन्द्र चौहान, भवानी शंकर, रोहित, अरविंद सिंह, जे पी मीणा, योगेश भार्गव आदि मौजूद रहे।
0 Comments
write views