औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
27 अक्टूबर 2025 सोमवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
राजकीय चिकित्सालयों में जन्म-मृत्यु एवं मृत जन्म की घटनाओं का पहचान पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीकरण हो
जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण की समन्वय समिति एवं सतत विकास लक्ष्य क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में एडीएम सिटी ने दिए निर्देश
राजकीय चिकित्सालयों में जन्म-मृत्यु एवं मृत जन्म की घटनाओं का पहचान पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीकरण हो
जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण की समन्वय समिति एवं सतत विकास लक्ष्य क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में एडीएम सिटी ने दिए निर्देश
बीकानेर, 27 अक्टूबर । जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण की जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति एवं सतत विकास लक्ष्य क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) रमेश देव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। देव ने राजकीय चिकित्सालयों में जन्म-मृत्यु एवं मृत जन्म की घटनाओं का पहचान पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीकरण करने, मृत्यु की प्रत्येक घटना का चिकित्सकीय प्रमाणीकरण (एमसीसीडी) प्रमाण-पत्र जारी करने एवं विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में बच्चे के नव प्रवेश के समय जन्म प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से लिया जाने हेतु निर्देश दिये।
इससे पूर्व आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक धर्मपाल सिंह खीचड़ ने जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण की जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत गठित कमेटी के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया।सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति हेतु उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष तैयार वार्षिक रिपोर्ट 2025 अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की गई। साथ ही तैयार रिपोर्ट की जिला स्तरीय समीक्षा की गई। जिन विभागों की प्रगति आशानुरूप नहीं थी उन्हें अपेक्षाकृत सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सतत विकास लक्ष्यों एवं संकेतकों की विस्तृत जानकारी संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करवाई गई।
बैठक में सहायक निदेशक सुश्री ममता, मुख्य आयोजना अधिकारी अमर सिंह चंदोलिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश सिंवर, सहायक सहायक सांख्यिकी अधिकारी कमलेश चौधरी, सांख्यिकी निरीक्षक गौरी तंवर, सहायक प्रोग्रामर श्री भरत सोलंकी, संगणक रमेश ओझा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।





0 Comments
write views