दशहरा की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
2 अक्टूबर 2025 गुरुवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने लूणकरणसर विधानसभा को दी बड़ी सौगात
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने लूणकरणसर विधानसभा को दी बड़ी सौगात
पौने पांच करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण
*ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प: गोदारा*
बीकानेर, 2 अक्टूबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगभग पौने पांच करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी।
खाद्य मंत्री ने बेलासर में 38.16 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित ट्यूबवेल के उद्घाटन से इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर गोदारा ने कहा कि समुचित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इस दिशा में सतत कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नया ट्यूबवेल क्षेत्र की जल आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा और पानी से जुड़ी समस्या का स्थाई समाधान होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और चिकित्सा से जुड़े सतत कार्य हो रहे हैं। 'शिक्षित लूणकरणसर, विकसित लूणकरणसर' के संकल्प को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
*प्रगति का पथ होगा प्रशस्त*
इसी श्रृंखला में खाद्य मंत्री गोदारा ने गुसाईसर में 2 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अटल प्रगति पथ का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार लोक कल्याण के लिए गांवों-कस्बों तक पहुंच रही है। अटल प्रगति पथ गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र का बड़े शहरों और कस्बों से सुगम संपर्क हो सकेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए समृद्धि और प्रगति के द्वार खुलेंगे तथा अस्पताल, स्कूल-कॉलेज, बैंक आदि तक आसान पहुंच सुनिश्चित होगी। उन्होंने निर्माण की समयबद्धता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
*ग्रामीणों को मिली ट्यूबवेल्स की सौगात*
खाद्य मंत्री ने बंबलू में 59.68 रुपए तथा राजेरा में 76.56 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित दो-दो ट्यूबवेल का लोकार्पण किया और ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जल संसाधनों का विकास ग्रामीण समृद्धि की नींव है। इस दिशा में भी ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन के बारे में बताया और कहा कि जल्दी ही जिले के प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचेगा। उन्होंने ग्रामीणों को जल संरक्षण और उपयोग की जागरूकता को भी बढ़ावा देने का आह्वान किया।
*एक करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास*
गोदारा ने राजेरा से पूनरासर तक एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकसित सड़क तंत्र से प्रदेश की आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। सड़क तंत्र को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार अनवरत काम कर रही है। सड़क निर्माण से क्षेत्रवासियों का आवागमन और सुलभ होगा। विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा। उन्होंने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पर्व पखवाड़े के तहत आयोजित गतिविधियों की जानकारी दी तथा ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस दौरान बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राजकुमार कसवां, अधिशासी अभियंता नरेश कुमार, सहायक अभियंता संजू शेखावत, रामनिवास खीचड़, पंचायत समिति सदस्य रवि कुमार सारस्वत, सरपंच हेतराम कूकना, दीपाराम नायक, गणपत गोदारा, महेन्द्र गोदारा, पूर्व सरपंच रामलाल गोदारा, भगवाना राम खीचड़ आदि मौजूद रहे।
0 Comments
write views